scorecardresearch

कोई और उससे शादी न कर सके... वो मेरे पास ही रहे... इसलिए काटा पत्नी का कान, आरोपी पति खुद थाने पहुंचा

पति ने पत्नी को जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया और सुनसान सड़क पर ले जाकर चाकू से पत्नी का कान काट दिया. हैरानी की बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.

हाइलाइट्स
  • पति ने काटा पत्नी का कान

  • आरोपी गिरफ्तार, अंगभंग की धारा में मामला

राजस्थान के कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अजीब मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. पीड़िता गिरिजेश (30) पिछले दो महीनों से मायके देवली मांझी गांव में रह रही थी. उसकी तबीयत खराब थी और हाल ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी. इसी दौरान पति खुशराज (34) ने फोन कर कहा कि वह उसे डॉक्टर को दिखाने ले जाएगा. महिला के पिता उसे कोटा छोड़कर वापस गांव लौट गए. रात को खुशराज ड्यूटी से आया और पत्नी को जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया.

पत्नी तड़पती रही… और पति थाने पहुंचा
वारदात के बाद आरोपी मौके से भागा गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वह खुद महावीर नगर थाने पहुंचा. उसने शांत स्वर में पुलिस से कहा 'मैंने अपनी पत्नी का कान काट दिया है, मैंने ही हमला किया है.'

आरोपी गिरफ्तार, अंगभंग की धारा में मामला
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका पीड़िता की रिपोर्ट पर अंगभंग की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू उपचार जारी है.

महावीर नगर थाना सीआइ कविया ने बताया कि. यह हमला पहले से प्लान था या अचानक विवाद हुआ, इस दिशा में भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट में बताया कि खुशराज उसे सुनसान सड़क पर ले गया और अचानक मारपीट शुरू कर दी. उसने कांटों वाली झाड़ियों में धक्का दिया और चाकू से उसका एक कान काट दिया. वह दर्द से चीखती रही और किसी तरह खुद को झाड़ियों से निकालकर मदद की कोशिश की. इस बीच, उसका पति मौके से भाग गया. कुछ देर बाद खुशराज खुद महावीर नगर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी का कान काट दिया.

इसलिए की वारदात
सीआइ रमेश कविया ने बताया कि पूछताछ में खुशराज ने बताया कि गिरिजेश ने पहले पति को छोड़कर उससे शादी कर चुकी है. पिछले कुछ समय से उसका व्यवहार बदला हुआ सा लग रहा था और उसे शक था कि पत्नी उसे छोड़कर किसी और के पास 'मैंने उसका कान इसलिए काटा, ताकि जा सकती है. खुशराज के अनुसार, अब उससे कोई दूसरा शादी न कर पाए. वह मेरे पास ही रहेगी.' दूसरी ओर, गिरिजेश ने पति के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दो महीनों से कोई विवाद नहीं था और उसने साजिशन हमला किया.

-चेतन गुर्जर की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ें