scorecardresearch

क्रिसमस से पहले पति ने दिया ऐसा सरप्राइज गिफ्ट, कार की डिक्की खुलते ही खुशी से रो पड़ी पत्नी

Best Christmas Gift: आमतौर पर लोग क्रिसमस डे या क्रिसमस ईव पर ही तोहफे देते हैं, लेकिन एक महिला को क्रिसमस से पूरे दो हफ्ते पहले ही ऐसा सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई.

क्रिसमस से पहले पति ने दिया अनोखा गिफ्ट क्रिसमस से पहले पति ने दिया अनोखा गिफ्ट

Christmas Gift: क्रिसमस खुशियों, प्यार और तोहफों का त्योहार होता है. इस मौके पर हर कोई अपने परिवार और अपनों को ऐसा गिफ्ट देना चाहता है, जिसे पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए. आमतौर पर लोग क्रिसमस डे या क्रिसमस ईव पर ही तोहफे देते हैं, लेकिन एक महिला को क्रिसमस से पूरे दो हफ्ते पहले ही ऐसा सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई.

महिला का नाम एरिन है. एरिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में दिखता है कि एरिन अपने घर से बाहर निकलती है और अपने पति की कार की ओर बढ़ती है. उनके पति ने बताया था कि कार की डिक्की में उसके लिए एक खास तोहफा रखा है. जैसे ही एरिन कार के पास पहुंचती है, डिक्की के अंदर से हल्की-सी आवाज सुनाई देती है. यह आवाज सुनते ही एरिन चौंक जाती है और हैरानी से अपने पति की ओर देखने लगती है. जब वह डिक्की खोलती है, तो अंदर एक लाल रंग का गिफ्ट बैग दिखाई देता है.

बैग से निकला प्यारा गिफ्ट
जब एरिन बैग के अंदर देखती है तो उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. बैग के अंदर एक छोटा-सा प्यारा जिंजर रंग का बिल्ली का बच्चा था, जिसकी नीली-नीली आंखें उसे देख रही थीं. एरिन उस नन्ही बिल्ली को बाहर निकालती है और सीने से लगा लेती है. खुशी से रोती हुई एरिन अपने पति को धन्यवाद देती है और कहती है कि यह उसके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन गिफ्ट है.

वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने एरिन को क्रिसमस पर ‘कैट मॉम’ बनने की बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, 'यह सबसे बेस्ट गिफ्ट है.' अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: