scorecardresearch

Honeymoon Budget Planning: हनीमून के लिए नहीं चाहिए लाखों का बजट, इन जगहों को बनाए ड्रीम डेस्टिनेशन...

Budget Honeymoon: हनीमून बजट को लेकर ज्यादातर लोग जल्दबाजी में या बिना सोचे-समझे फैसले लेते हैं. हनीमून की प्लानिंग हमेशा महंगी हो, ऐसा जरूरी नहीं है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां कम खर्च में भी रोमांटिक और यादगार वक्त बिताया जा सकता है. तो चलिए आपको बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं.

 कम बजट में ऐसे करें हनीमून प्लानिंग कम बजट में ऐसे करें हनीमून प्लानिंग

Honeymoon Budget Planning: शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. लेकिन शादी के साथ ही एक और अहम पड़ाव आता है, हनीमून. इस समय पति-पत्नी एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं. हर कपल हनीमून पर बिताए गए पल को खास और यादगार बनाना चाहता है. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत है कि हनीमून में अच्छे-खासे पैसे खर्च हो जाते हैं.

हालांकि, हनीमून की प्लानिंग हमेशा महंगी हो, ऐसा जरूरी नहीं है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां कम खर्च में भी रोमांटिक और यादगार वक्त बिताया जा सकता है. सही डेस्टिनेशन चुनकर कपल्स बजट में शानदार हनीमून एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए आपको बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं.

गोवा
गोवा अपने सुंदर बीच, रंगीन माहौल और किफायती होटलों के लिए हमेशा हनीमून कपल्स की पसंद रहा है. यहां बीच पर सुकून के पल, पुर्तगाली वास्तुकला और लोकल सी-फूड का मजा लेकर आप अपने हनीमून को खास बना सकते हैं.

मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसी एक शांत जगह है, जो प्रकृति और अध्यात्म पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन है. अगर आप ट्रेकिंग, तिब्बती मठों की सैर और योग-ध्यान के शौकीन हैं, तो यहां हनीमून को अलग अनुभव दे सकते हैं.

कोडाइकनाल
कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो हरियाली और ठंडी जलवायु के लिए मशहूर है. यहां झील में बोटिंग, पाइन के जंगलों में सैर और व्यू पॉइंट्स कपल्स को आकर्षित करते हैं.

कुर्ग
कुर्ग कर्नाटक का खूबसूरत इलाका है, जिसे कॉफी बागानों और झरनों के लिए जाना जाता है. यहां नेचर वॉक, झरनों की सैर और होमस्टे में रह कर कपल्स सुकून भरे पल बिता सकते हैं.

पुडुचेरी
पुडुचेरी अपनी फ्रेंच शैली की इमारतों और शांत समुद्र तटों के कारण कपल्स को खासा पसंद आता है. यहां प्रोमेनेड पर टहलना, कैफे में खाना और फ्रेंच क्वार्टर घूमना सुकून भरा अनुभव देता है.

हनीमून के लिए बजट प्लानिंग कब और कैसे शुरू करनी चाहिए?
जैसे शादी की तैयारियां महीनों पहले शुरू हो जाती हैं, वैसे ही हनीमून की प्लानिंग भी समय से करनी चाहिए. पहले तय करें कि कहां जाना है और कितने दिन रुकना है. पहले बुकिंग से फ्लाइट और होटल सस्ते मिल जाते हैं.बजट के हिसाब से ऑफ-सीजन या वर्किंग डेज में ट्रैवल प्लान करें. ट्रैवल इंश्योरेंस और आपातकालीन फंड भी इसी वक्त प्लान में जोड़ें.


ये भी पढ़ें: