IRCTC is launching air tour packages from Lucknow to Shillong
IRCTC is launching air tour packages from Lucknow to Shillong अगर आप आने वाले नए साल की शुरुआत और नए साल का सेलिब्रेशन प्रकृति की गोद में करना चाहते हैं. तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शिलांग के लिए है.यह पैकेज 06 रात एवं 07 दिन का है. जो 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा. इस टूर के दौरान पर्यटकों को शिलांग, मावलिनोंग,गुवाहाटी और काजीरंगा की हसीन वादियों का भ्रमण कराया जाएगा.
जानिए इस टूर की विशेषताएं
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से गुवाहाटी आने - जाने की व्यवस्था सीधी फ्लाइट से की गई है. साथ ही खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गयी है. यात्रा के दौरान पर्यटको को 7 सिस्टर्स फॉल्स, नोहकलिका फॉल्स, मावस्मई गुफाएं, एलीफेंट फॉल्स, मावलिननॉन्ग गांव (एशिया का सबसे साफ गांव), लिविंग रूट ब्रिज, दावकी (भारत-बांग्लादेश सीमा), डॉन बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील, बारापानी, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान ,मां कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त आदि का भ्रमण कराया जायेगा.
जानिए कितना होगा किराया
इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 77400 /-,
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 56600/-,
तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 54100/-,
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 48960/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 39200/- बिना बेड के होगा.
इस तरह से करें बुकिंग
इस पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर जानकारी एवं ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये आप सुविधा अनुसार नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर आसानी से सारी जानकारी हासिल कर सकते है.
लखनऊ- 8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर- 9415042930
ये भी पढ़ें
ये भी देखें