scorecardresearch

Toilet Cleaning Tips: टॉयलेट में घुसते ही करते हैं नाक बंद, इस छोटे से उपाय को अपनाएं.. हर फ्लश के साथ होगी सफाई

इस छोटे से उपाय से रहेगा टॉयलेट नीट एंड क्लीन.

Toilet Cleaning Tips Toilet Cleaning Tips

आमतौर लोगों के घर में टॉयलेट गंदा रहता है, साथ ही बदबू आती है. इसके लिए लोग टॉयलेट में काफी पानी बहा देते हैं, जो एक तरह से पानी की बर्बादी भी होती है. और बदबू को दूर करने के लिए फ्रेगरेंस लगाई जाती है, जो एक्सट्रा खर्चा है. ऐसे में आज हम आपको एक सस्ता और घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आप बदबू और गंदगी दोनों को दूर भगा सकते हैं.

टॉयलेट की सफाई के लिए घरेलू उपाय
आज के समय में टॉयलेट की सफाई और बदबू से छुटकारा पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसी समस्या को हल करने के लिए एक अनोखा घरेलू उपाय पेश किया गया है. इस उपाय में माचिस की तीली, टूथपेस्ट, साबुन और अन्य सामग्री का उपयोग किया गया है. यह उपाय न केवल टॉयलेट की सफाई में मदद करता है बल्कि बदबू को भी दूर करता है.

कैसे तैयार करें यह मिश्रण?
इस उपाय को तैयार करने के लिए सबसे पहले 20-25 माचिस की तीलियों का मसाला निकालकर तैयार करना होगा. इसके बाद इसमें एक चम्मच नमक, आधा पैकेट ईनो और थोड़ा सा टूथपेस्ट मिलाना होगा. इसके साथ ही बचा हुआ साबुन, जो छोटे-छोटे टुकड़ों में होता है, उसे भी इस मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करना होगा. इस मिश्रण को बॉल के आकार में बनाकर पतले सॉक्स में रखकर पोटली तैयार करनी होगी.

फ्लश टैंक में उपयोग का तरीका
इस पोटली को टॉयलेट के फ्लश टैंक में रख दिया जाता है. जब भी फ्लश चलाया जाता है, तो यह मिश्रण पानी के साथ मिलकर टॉयलेट की गंदगी को रोकने से बचाता है और बदबू को दूर करता है. इस उपाय से टॉयलेट की सफाई आसान हो जाती है और बेड स्मेल भी नहीं आती.