scorecardresearch

अगर महिलाएं शुरू करना चाहती हैं कोई बिजनेस... एक बार जरूर नजर डाले इन 4 आइडियाज पर, इसमें है लागत कम और कमाई ज्यादा

अगर आप भी सोच रही हैं कोई काम करने का जिसमें लागत कम और कमाई ज्यादा, तो आप इनमें से एक आइडिया अपना सकती हैं.

 business ideas for women business ideas for women

अकसर हम सोचते हैं कि बिजनेस करने में ज्यादा पैसा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर समझदारी और समझ के साथ कोई छोटा बिजनेस शुरू किया जाए, तो इसमें लागत कम लगती है और कमाई का स्कोप और बढ़ जाता है. वहीं जो महिलाएं खुद का कुछ शुरू करना चाहती हैं उनके लिए यह आइडियाज परफेक्ट हो सकते हैं. 

1. कपड़ों का खरीद-बेच 
अगर आपके पास जगह है तो घर पर यह बिजनेस खोलनी ज्यादा सही साबित होगा.कपड़ों का बिजनेस हमेशा मांग में रहता है. महिलाएं थोक बाजार से सस्ते कपड़े खरीदकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकती हैं. इसमें सूट, साड़ी, कुर्ती और बच्चों के कपड़े शामिल हो सकते हैं. वहीं शुरूआती तौर पर सोशल मीडिया के जरिए ग्राहक बनाना आसान है और इससे आपको मुनाफा भी अच्छा मिलता है. 

2.  हैंडमेड ज्वेलरी
अगर फैशन की समझ है, तो बुटीक या ज्वेलरी का काम आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. महिलाएं घर से ही सिलाई-कढ़ाई या हैंडमेड ज्वेलरी तैयार करके 
ऑनलाइन बेच सकती हैं. मार्केट में ऐसे ज्वेलरी की मांग बहुत ज्यादा होती है. इसमें लागत कम होता है और यूनिक डिजाइन और कस्टम ऑर्डर से कमाई के मौके और भी बढ़ जाते हैं. खास बात इस बिजनेस में यह होती है कि इनमें लागत बहुत कम होती है. अगर सूझ-बुझ के साथ काम किया जाए तोप्रॉफिट के चांसेस बहुत हद तक बढ़ जाते हैं.

3. टिफिन सर्विस/होम-मेड फूड
घर का बना खाना आजकल लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. ऑफिस जाने वाले लोग, स्टूडेंटस और बाहर रहने वाले लोग टिफिन सर्विस पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. साफ-सुथरा और स्वादिष्ट खाना इस बिजनेस की सबसे बड़ी ताकत है. आपके इलाके में कई पीजी या हॉस्टल होंगे. वहां के मालिक से बात करके आप उन जगहों पर खाना सप्लाई कर सकती हैं. शुरूआत के लिए यह आइडिया अच्छा साबित हो सकता है. 

4. ब्लॉगिंग/यूट्यूब/कंटेंट राइटिंग
डिजिटल दौर में कंटेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है. महिलाएं ब्लॉगिंग, यूट्यूब या कंटेंट राइटिंग के ज़रिए घर बैठे कमाई कर सकती हैं. इसमें शुरुआती लागत लगभग न के बराबर होती है. अगर लिखने या बोलने का शौक है, तो यह फील्ड बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है. शुरुआत में कमाई भले ही कम हो सकती है, लेकिन समय के साथ अवसर बढ़ते जाते हैं. ए़ड, ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से अच्छी कमाई संभव है. कंटेंट राइटिंग के जरिए वेबसाइट और कंपनियों के लिए काम भी किया जा सकता है. समय की आजादी के कारण महिलाएं इसे आसानी से संभाल सकती हैं. 
 

 

ये भी पढ़ें: