
मानसून के मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है और ह्यूमिडिटी बढ़ती है, वैसे-वैसे बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है. कई बार बाल फ्रिज़ी भी हो जाते हैं और अपनी स्मूथनेस खो देते हैं. यह बालों के झड़ने में बड़ा योगदान देता है. ऐसे में ज़रूरी है कि आप मानसून में बालों के झड़ने का कारण समझें और उनकी सही तरह केयर करें.
मानसून में बालों की समस्याएं
मानसून के दौरान ह्यूमिडिटी बालों के फोलिकल्स में आयल को ट्रैप करती है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. इसके अलावा फंगल इन्फेक्शन और डैंड्रफ भी आम समस्याएं हैं. स्किनकेयर कंसल्टेंट और कोच निपुन कपूर अपने यूट्यूब चैनल पर इस समस्या पर रोशनी डालती हैं और इससे निपटने का तरीका भी बताती हैं. निपुन कहती हैं, "ह्यूमिडिटी आपके बालों में आयल को ट्रैप करती है, जिससे फोलिकल्स कमजोर हो जाते हैं. यही समस्या की जड़ है."
शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क है अहम
निपुन ने क्लेरीफाइंग शैम्पू के उपयोग की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "हर किसी को कम से कम हफ्ते में एक बार क्लेरीफाइंग शैम्पू का उपयोग करना चाहिए." उन्होंने सोल फ्लावर का रोजमेरी टी थ्री शैम्पू और विश्केयर का एएचए बीएचए एंटी डैंड्रफ शैम्पू की सिफारिश की है.
निपुन ने कंडीशनर और हेयर मास्क के उपयोग पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, "क्लेरीफाइंग शैम्पू के बाद कंडीशनर का उपयोग करना बहुत जरूरी है." उन्होंने यह भी बताया कि हेयर मास्क का उपयोग भी बालों को पोषण देने के लिए महत्वपूर्ण है.
स्कैल्प एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन
निपुन ने स्कैल्प एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा, "स्कैल्प को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है, खासकर अगर आपका स्कैल्प ऑयली है." उन्होंने रोजमेरी वाटर के उपयोग की भी सिफारिश की है, जो स्कैल्प को ठंडक प्रदान करता है.
निपुन ने हेयर ग्रोथ सीरम के नियमित उपयोग की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "हेयर ग्रोथ सीरम का उपयोग हर बार बाल धोने के बाद और हर रात करना चाहिए." उन्होंने यह भी बताया कि हेयर ग्रोथ सीरम के परिणाम आठ हफ्ते के बाद ही दिखते हैं.
ये टिप्स भी जरूरी
निपुन ने मानसून में ड्राई शैम्पू के उपयोग से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "ड्राई शैम्पू का उपयोग करने से बालों में आयल और पाउडर सॉलिडिफाई हो जाते हैं, जिससे फोलिकल्स सफोकेट हो जाते हैं." उन्होंने यह भी बताया कि गंदे बालों को शैम्पू करने से पहले साफ करना चाहिए.
निपुन ने अपने वीडियो में बालों की देखभाल के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स और प्रोडक्ट्स की सिफारिश की है. उन्होंने कहा, "अगर आप इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करेंगे, तो मानसून में बालों का झड़ना बिलकुल नहीं होगा."