scorecardresearch

Jaipur: गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, डोनेशन दो.. QR कोड से चंदा मांग रहा एक ब्वॉयफ्रेंड

राजस्थान के जयपुर में अनोखा पोस्टर लगाया गया है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ घूमने के लिए डोनेशन मांगा है. प्रेमी ने इसके लिए बाकायदा क्यूआर कोड भी दिया है. जिसके जरिए आप उसकी मदद कर सकते हैं.

Boyfriend asked for donations Boyfriend asked for donations

आपने डोनेशन कैंपेन तो बहुत देखे होंगे, बीमारियों के लिए, पढ़ाई के लिए, समाज सेवा के लिए… लेकिन अब एक प्रेमी सामने आया है, जो गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए डोनेशन मांग रहा है और वो भी पूरे स्कैनर और पोस्टर के साथ. ये अनोखा पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं और प्रेमी के पोस्टर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

प्रेमिका के साथ घूमने जाने के लिए मांगा चंदा-
जयपुर शहर की दीवारों पर इन दिनों एक अनोखा पोस्टर लोगों को हैरान कर रहा है. इस अनोखे पोस्टर के जरिए एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से साथ घूमने के लिए पैसे मांग रहा है. इस अनोखे पोस्टर पर लिखा है "Help Me गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, डोनेशन करें". पोस्टर के साथ एक UPI स्कैनर क्यूआर कोड भी लगा है. इस अजीबोगरीब डोनेशन कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शहर में कई जगह लगाए गए पोस्टर-
शहर के पत्रिका गेट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टॉवर सीटी जैसे पर्यटन स्थलों पर ऐसे पोस्टर चस्पा किए है, जिस पर दिए गए क्यूआर कोड को स्केन कर कुछ युवा पैसे भी डाल रहे है. बताया जा रहा है कि यह कारनामा राहुल प्रजापत नाम के युवक ने किया है, जो PNB अकाउंट में डोनेशन ले रहा है. ऐसे में प्यार में क्राउड फंडिंग में Relationship के ऑनलाइन ट्रिक को युवा 'प्रेमी स्टार्टअप' नाम दे रहे है.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा-
हालांकि यह स्टंट फेमस होने की चाह है या वाकई में इमोशनल फ्रॉड इसकी पुष्टि हम नहीं करते है, लेकिन इतना तय है कि राहुल प्रजापत ने सोशल मीडिया पर तहलका जरूर मचा दिया है. सोशल मीडिया पर इस अनोखे पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है. लोग इस अजीबोगरीब डोनेशन अपील को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. किसी ने लिखा “प्यार में पड़े, खर्चे से डरे...अब भिखा से कर रहे इंतजाम” तो कोई कह रहा “भाई को नोबेल प्राइज़ दो, प्यार के लिए मेहनत तो कर रहा है".

(विशाल शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: