scorecardresearch

मालकिन को लूटा, पत्नी को बना दिया रानी! जयपुर में नौकर ने ₹50 लाख के गहने चुराए, बिहार भाग निकला पत्नी संग

गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि दिनेश कुमार ने चोरी के गहनों को पत्नी को गिफ्ट किया था. कुछ गहनों को पत्नी पहन भी चुकी थी. पुलिस ने इनके पास से चोरी गए सभी गहने, करीब ₹2.60 लाख की नकदी और दो विदेशी मुद्रा भी बरामद की.

घरेलू नौकर और नौकरानी चोरी घरेलू नौकर और नौकरानी चोरी

जयपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक घरेलू नौकर ने अपने मालिक के विश्वास को ऐसा तोड़ा कि सब हैरान रह गए. सिंधी कैंप इलाके में काम करने वाले इस नौकर ने ना सिर्फ घर में चोरी की, बल्कि अपनी पत्नी को चोरी के गहनों से नवाज़कर बिहार भाग निकला.

16 मई की शाम, पीड़ित परिवार रोजमर्रा की तरह खरीदारी के लिए घर से निकला. लेकिन जब रात करीब 10-11 बजे घर लौटे तो दरवाजा तो खुला था, पर घर सूना पड़ा था. नौकर दिनेश और उसकी पत्नी, जो कि घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी, दोनों नदारद थे. शक तो वहीं पक्का हो गया, लेकिन जब अलमारी खोली गई तो परिवार के होश ही उड़ गए.

हीरे-जवाहरात, सोने की चूड़ियां और नकदी... सब गायब!
पीड़ित राजेन्द्र बाकलीवाल ने बताया कि उनकी पत्नी की दो हीरे जड़ी सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, दो सोने की गिन्नी, एक हीरे का हार, 3-4 सोने की अंगूठियां, करीब तीन कैरेट का हीरा, अन्य कीमती गहने और नकद रुपये अलमारी से गायब थे. चोरी गई कुल संपत्ति की कीमत करीब ₹50 लाख रुपये आंकी गई है.

सम्बंधित ख़बरें

राजेन्द्र ने बताया कि दो महीने पहले ही बिहार के मधुबनी जिले से दिनेश कुमार और उसकी पत्नी चुन्नी उर्फ आरती को घरेलू काम के लिए रखा गया था. दोनों ने खुद को जरूरतमंद बताते हुए सहारा मांगा था, लेकिन मौका मिलते ही घर साफ कर दिया.

पुलिस ने 11 दिन में सुलझाई बड़ी चोरी
डीसीपी अमित कुमार ने जानकारी दी कि चोरी की घटना के बाद तुरंत FIR दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्धों की पहचान की गई. क्लू के आधार पर पुलिस की टीम सीधे बिहार के मधुबनी पहुंची और वहां से आरोपी दंपति को धर दबोचा.

मालिक को लूटा, पत्नी को गहनों से सजाया
गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि दिनेश कुमार ने चोरी के गहनों को पत्नी को गिफ्ट किया था. कुछ गहनों को पत्नी पहन भी चुकी थी. पुलिस ने इनके पास से चोरी गए सभी गहने, करीब ₹2.60 लाख की नकदी और दो विदेशी मुद्रा भी बरामद की. इसके बाद दोनों को जयपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया.

(विशाल शर्मी की रिपोर्ट)