scorecardresearch

Viral: इस सरकारी स्कूल के लड़कों ने प्रिंसिपल से की शिकायत, लल्ला, रसगुल्ला, डामर कहकर चिढ़ाती हैं लड़कियां’

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक Application लेटर बहुत वायरल हो रहा है, इस लेटर में सातवीं कक्षा के लड़कों ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल से लड़कियों की शिकायत की है.

Application viral Application viral

लड़कों द्वारा लड़कियों को परेशान करने की खबरें तो आप सभी ने खूब सुनी होंगी लेकिन औरैया के तैय्यापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के लड़के वहांं की शैतान लड़कियों से बेहद परेशान हैं. इन छोत्रों ने स्कूल के हेडमास्टर को एक कंप्लेन लेटर तक लिख डाला है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस लेटर को पढ़कर हंस रहा है तो कुछ लोग इस स्कूल की लड़कियों को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं.

क्या लिखा है खत में

महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं कि हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं अभिनेष को डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं, गाना गाती हैं और डॉयलॉग बाजी करती हैं. ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं. 

Application
Viral Application

लड़कों ने अपने लेटर में पांच शातान लड़कियों के नाम भी लिखें हैं जो उन्हें परेशान करती हैं. छात्रों ने प्रिंसिपल को लेटर लिखकर मांग की है कि छात्राएं उनसे माफी मांगे. इस लेटर की तस्वीर वायरल होने बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.