

लड़कों द्वारा लड़कियों को परेशान करने की खबरें तो आप सभी ने खूब सुनी होंगी लेकिन औरैया के तैय्यापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के लड़के वहांं की शैतान लड़कियों से बेहद परेशान हैं. इन छोत्रों ने स्कूल के हेडमास्टर को एक कंप्लेन लेटर तक लिख डाला है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस लेटर को पढ़कर हंस रहा है तो कुछ लोग इस स्कूल की लड़कियों को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं.
क्या लिखा है खत में
महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं कि हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं अभिनेष को डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं, गाना गाती हैं और डॉयलॉग बाजी करती हैं. ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं.
लड़कों ने अपने लेटर में पांच शातान लड़कियों के नाम भी लिखें हैं जो उन्हें परेशान करती हैं. छात्रों ने प्रिंसिपल को लेटर लिखकर मांग की है कि छात्राएं उनसे माफी मांगे. इस लेटर की तस्वीर वायरल होने बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.