scorecardresearch

Katihar: बिहारी दूल्हा, रशियन दुल्हन! कटिहार के मंदिर में हुई शादी

बिहार के कटिहार के रहने वाले अनुभव शाश्वत ने दुर्गा मंदिर में एक रशियन लड़की से शादी की. दोनों पिछले 5 साल से एक-दूसरे को प्यार करते थे. अनुभव एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात अनाथसिया से हुई. अनाथसिया आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही थीं.

Indian doctor marries Russian architect Indian doctor marries Russian architect

बिहार के कटिहार में इन दिनों एक अनोखी और दिल छू लेने वाली शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. एक भारतीय डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूसी आर्किटेक्ट अनाथसिया से मंदिर में भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाई. दूल्हे के घर वाले विदेशी बहू को पाकर बहुत खुश हैं और इस शादी को एक सुंदर सांस्कृतिक संगम मान रहे हैं.

भारतीय दूल्हा, रशियन दुल्हन-
कटिहार के दुर्गा मंदिर में पूरी तरह से सनातन धर्म के वैदिक रीति रिवाज से एक भारतीय युवक और एक रशियन लड़की की शादी हुई. दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए और 7 जन्मों का साथ निभाने का वादा किया. रशियन लड़की अनाथसिया आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही है. जबकि भारतीय युवक अनुभव शाश्वत डॉक्टर हैं.

कॉलेज में रशियन से हुई दोस्ती-
कटिहार के नवाबगंज का अनुभव शाश्वत साल 2017 में रूस के यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई करने गए थे. पढ़ाई के दौरान साल 2020 में इनकी मुलाकात रूस की अनाथासिया से हुई. अनाथासिया रूस के ही यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही थी. शुरुआत में दोनों की अच्छी-खासी दोस्ती हो गई.

सम्बंधित ख़बरें

प्यार में बदल गई दोस्ती-
कोरोना काल में दोनों काफी करीब आ गए. गहरी दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई. एमबीबीएस की पढ़ाई खत्म होने के बाद साल 2022 में अनुभव डॉक्टर की डिग्री के लाइसेंस के एग्जाम देने के लिए भारत आ गए. अनुभव के भारत आने के बाद दोनों लगातार संपर्क में रहे. इसे बाद अनाथासिया भारत आ गई. 

अनुभव ने फैमिली से मिलाया-
अनुभव शाश्वत ने अनाथासिया को अपने देश का कल्चर दिखाया ऐर अपने फैमिली से मिलवाया. इसके बाद अनुभव ने पूछा कि क्या ये चीजें उनको पसंद हैं? क्या यहां का परिवेश में वो रह सकती हैं? उसे सोचने का मौका दिया और उसे कहा कि वो सोच समझ कर फैसला लें.

आखिरकार प्यार की जीत हुई और अनाथासिया ने भारत को पसंद करने के बाद अनुभव से शादी करने को राजी हो गई. इसके बाद अनुभव ने अपनी फैमिली से बात की तो वो भी शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद दोनों ने कटिहार के दुर्गा मंदिर में शादी की. शादी के बाद अनाथासिया काफी खुश है. उधर, अनुभव शाश्वत के परिवार के लोग भी अनाथासिया के व्यवहार से काफी खुश हैं. घरवाले अनाथासिया को प्यार से नास्तिया कह कर पुकारते हैं.
 
(बिपुल राहुल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: