scorecardresearch

24 hours marriage: सिर्फ 24 घंटे का प्रेम विवाह! दुल्हन लौट गई बच्चों और पहले पति के पास

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है. लोग कह रहे हैं कि महज चौबीस घंटे में टूटने वाला यह विवाह प्रेम की बजाय जल्दबाजी और जज़्बात का नतीजा था. बच्चे और मां के बीच का रिश्ता आखिरकार भारी पड़ा और दुल्हन ने पति और बच्चों का साथ चुन लिया.

24 घंटे की शादी 24 घंटे की शादी

 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अनोखा लेकिन चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेम विवाह मात्र चौबीस घंटे भी नहीं चल सका. जिस शादी को लेकर पूरे कस्बे में चर्चा थी, वही शादी अगले दिन टूट गई. वजह बनी दुल्हन के मासूम बच्चे और उसका पहला पति, जो अचानक बारात लेकर नहीं बल्कि अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ मंदिर में पहुंचे और पत्नी को वापस घर ले गए.

मंदिर में रचाई थी शादी
मामला हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे का है. शनिवार को कस्बे के रामजानकी मंदिर में 27 वर्षीय युवक हरि (जो गुजरात के सिलवासा में काम करता है) ने अपने प्रेमिका के साथ विवाह रचाया. महिला हरि के साथ गुजरात से आई थी और दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए. शादी की खबर जंगल की आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई. मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया. कई लोगों ने इस जोड़े को हमेशा सुखी रहने की दुआएं भी दीं.

लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी.

पति और बच्चों की एंट्री ने बदल दिया सारा खेल
रविवार सुबह ही महिला का पहला पति शिवशंकर, जो मिर्जापुर जिले के छानबे ब्लॉक के पड़री गांव का रहने वाला है, अपने चार छोटे बच्चों के साथ मंदिर में आ धमका. जैसे ही बच्चों ने अपनी मां को देखा, वे दौड़कर लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे. मां का दिल भी यह देखकर पिघल गया.
यहीं से शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा. पूरा कस्बा तमाशबीन बन गया. जो लोग कल शादी के गवाह बने थे, वे आज इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान रह गए.

पुलिस चौकी में समझौता
मामला बढ़ा तो पुलिस चौकी तक पहुंचा. दोनों पक्षों को सरीला चौकी में बुलाया गया, जहां भारी भीड़ जुट गई. चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल ने बताया कि महिला ने खुद अपनी इच्छा से पति और बच्चों के साथ जाने की बात कही. इस पूरे प्रकरण में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. समझौते के बाद महिला अपने पहले पति और बच्चों के साथ लौट गई.

उधर, शादी रचाने वाला हरि अचानक भीड़ से गायब हो गया. कस्बे में लोग आपस में चर्चा करते रहे कि आखिर इतना बड़ा फैसला लेने से पहले उसने सोचा क्यों नहीं.

सवालों में घिरा ‘प्रेम विवाह’
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है. लोग कह रहे हैं कि महज चौबीस घंटे में टूटने वाला यह विवाह प्रेम की बजाय जल्दबाजी और जज़्बात का नतीजा था. बच्चे और मां के बीच का रिश्ता आखिरकार भारी पड़ा और दुल्हन ने पति और बच्चों का साथ चुन लिया.

अब कस्बे के लोग इस विवाह को ‘24 घंटे की शादी’ कहकर याद कर रहे हैं.

(नाहिद अंसारी की रिपोर्ट)