scorecardresearch

Parking Scam: क्या है पार्किंग स्कैम? कैसे पेनलटी चार्ज नोटिस से डराया जाता लोगों को.. जानें स्कैम की ए-बी-सी-डी

पार्किंग चालान से जुड़े फर्जी टेक्स्ट मैसेज स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें आपको “Penalty Charge Notice (PCN)” का हवाला देकर भुगतान के लिए लिंक भेजा जाता है. धोखेबाज इन मैसेज में लाइसेंस निलंबन, कोर्ट केस या क्रेडिट स्कोर खराब होने की धमकी भी देते हैं.

AI Created Image AI Created Image

आजकल धोखेबाज नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. हाल ही में ब्रिटेन में पार्किंग चालान से जुड़ा एक बड़ा स्कैम सामने आया है. इसमें आपको अचानक एक टेक्स्ट मैसेज मिलता है जिसमें लिखा होता है कि आपके खिलाफ Penalty Charge Notice (PCN) जारी हुआ है और भुगतान करने के लिए एक लिंक दिया जाता है. लेकिन इसी लिंक के जरिए लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं.

कैसे काम करता है यह पार्किंग स्कैम?
धोखेबाजों द्वारा भेजे गए मैसेज बहुत ही आधिकारिक और असली दिखते हैं. इनमें “issuing authority” या “notice number” जैसी बातें लिखी होती हैं. लिंक पर क्लिक करने पर आपसे बैंक कार्ड डिटेल्स और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाता है.

कई मैसेज में धमकी भी दी जाती है कि अगर आपने तुरंत भुगतान नहीं किया तो आपका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा, कोर्ट में केस होगा या आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा.

सम्बंधित ख़बरें

असली और नकली PCN में फर्क
Penalty Charge Notice (PCN): यह स्थानीय नगर परिषद (council) द्वारा सार्वजनिक जगहों जैसे हाई स्ट्रीट या काउंसिल पार्किंग में गाड़ी गलत पार्क करने पर जारी किया जाता है.

Parking Charge Notice: यह निजी पार्किंग कंपनियों या जमीन मालिकों की ओर से जारी होता है, जैसे कि सुपरमार्केट की पार्किंग में समय से ज्यादा गाड़ी खड़ी करने पर.

याद रखें, काउंसिल कभी भी पार्किंग चालान का मैसेज टेक्स्ट से नहीं भेजती. असली चालान हमेशा गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है या पोस्ट द्वारा आपके पते पर भेजा जाता है.

स्कैम के नए-नए तरीके
फर्जी टेक्स्ट मैसेज जिनमें भुगतान का लिंक होता है. QR कोड वाले फर्जी मैसेज (Quishing Scam) जो स्कैन करने पर आपकी जानकारी चुरा लेते हैं. पार्किंग मशीन पर स्किमिंग डिवाइस जो कार्ड टैप करने पर डेटा चुरा लेती हैं.

कैसे पहचानें फर्जी मैसेज?

  • भेजने वाले का नाम और नंबर ध्यान से देखें.
  • लिंक पर ध्यान दें – अजीब URL, गलत स्पेलिंग या HTTP (बिना ‘S’) बड़े स्कैम का संकेत हैं.

असली नोटिस में हमेशा ये तीन चीजें होंगी जैसे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, उल्लंघन का समय, उल्लंघन की जगह. अगर इनमें से कोई भी जानकारी नहीं है, तो समझ लीजिए यह स्कैम है.

क्या करें अगर ऐसा मैसेज मिले?
ऐसा मैसेज मिलने पर किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. अपनी व्यक्तिगत या बैंक डिटेल्स कभी न डालें. यदि संदेह है, तो पार्किंग ऐप पर लॉगिन करें या सीधे संबंधित काउंसिल से संपर्क करें.