scorecardresearch

Basti: 'साहब, मुझे कुत्ते ने काट लिया है, एक महीने की छुट्टी दे दीजिए...' हेड कांस्टेबल की SP से अर्जी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक हेड कांस्टेबल को कुत्ते ने काट लिया. उन्होंने जब इलाज शुरू कराया तो पता चला कि इसका लंबा इलाज चलेगा. इसके बाद हेड कांस्टेबल छुट्टी की अर्जी लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए. उन्होंने कहा कि साहब, मुझे एक महीने की छुट्टी दे दीजिए, मुझे कुत्ते ने काट लिया है, इलाज करना है. इसके बाद डिप्टी एसपी ने छुट्टी की अर्जी मंजूर कर ली.

Head constable was bitten by a dog Head constable was bitten by a dog

इन दिनों देश में कुत्तों को लेकर एक जंग सी छिड़ी हुई है. जिसमें एक वर्ग कुत्तों के साथ है तो वहीं दूसरी तरफ एक वर्ग उनके खिलाफ है. इस बीच बस्ती में पुलिस महकमे में तैनात एक दीवान कुत्ते के शिकार हो गए. कुत्ते ने उनके पैर में 35 दिन पहले काटा था. जिसके बाद से वो लगातार इलाज कर रहे हैं. लेकिन कुत्ते का काटा इनके लिए नासूर बन गया है. जब वह ठीक नहीं हुए तो फिर उन्होंने डॉक्टर से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि आपको इलाज के लिए लगातार आना पड़ेगा. जिसको लेकर दीवान सीधा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कहा कि साहब मुझे कुत्ते ने काटा है, इलाज कराने के लिए मुझे छुट्टी दे दीजिए. हेड कांस्टेबल की अर्जी को गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल 1 महीने की छुट्टी दे दी. अब हेड कांस्टेबल का इलाज लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में चल रहा है.

कुत्ते ने काट लिया है, मुझे छुट्टी दे दीजिए-
बस्ती के पुलिस विभाग में सोनहा थाने में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात सूर्यभान शर्मा को पिछले महीने एक कुत्ते ने काट लिया. इसके बाद वह काफी दिनों से परेशान चल रहे हैं. लगातार इलाज करने के बाद भी जब उन्हें राहत नहीं मिल पाई तो उन्होंने फिर अपने चिकित्सक से संपर्क किया तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि इलाज लगातार चलेगा. तब आपको राहत मिलेगा. चिकित्सक से मिलने के बाद हेड कांस्टेबल लंबी छुट्टी की अर्जी देकर सीधा अपने उच्च अधिकारियों से मिले, जहां पर SP ने डिप्टी एसपी को निर्देशित किया. जिसके बाद हेड कांस्टेबल डिप्टी एसपी सत्येंद्रभूषण तिवारी के सामने पेश हुए और उन्होंने बताया कि साहब मुझे कुत्ते ने काट लिया है. डॉक्टर ने कहा है कि इलाज लगातार चलेगा. इसलिए मुझे एक महीने की छुट्टी दे दीजिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने सूर्यभान शर्मा को एक महीने की छुट्टी दे दी.

अब लखनऊ में चल रहा है इलाज-
जब हमने सोनहा थाने से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले महीने उन्हें कुत्ते ने काट लिया था. जिसके बाद उनका लगातार इलाज चल रहा है. इलाज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने उन्हें 1 महीने छुट्टी दी है. अब उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है.

अब ऐसे में सवाल लिया होता है कि जिस तरह से लोग कुत्तों की मुखालफत कर रहे हैं. लेकिन गली कूचे में जो आवारा कुत्ते घूम रहे हैं. असल में वह इंसानी जान के दुश्मन बने हुए हैं. ऐसा देखने को मिलता है कि यह आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं और खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है.

(संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: