scorecardresearch

Madhya Pradesh News: कार से आया और वकील के चैंबर से अखबार चुराकर हुआ फरार, जानें फिर क्या हुआ?

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कार से आए एक शख्स ने वकील के दफ्तर के बाहर पड़े अखबार को चुरा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आइए जानते हैं इसके बाद क्या हुआ? 

Young Man Stealing Newspaper Young Man Stealing Newspaper

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कार से आए एक शख्स ने वकील के दफ्तर के बाहर पड़े अखबार को चुरा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद वकील ने इस अखबार चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की. 

घटना शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां महल रोड स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी में एडवोकेट संजीव बिलगैया के लॉ चैम्बर से एक व्यक्ति ने अखबार चोरी कर लिया. दरअसल, बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे एडवोकेट संजीव बिलगैया अपने सहयोगी अधिवक्ता गजेन्द्र यादव के साथ किसी कानूनी मामले पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान एक मारुति डिजायर कार उनके चैंबर के बाहर आकर रुकी. कार से एक युवक उतरा और रैलिंग के अंदर रखे अखबार को उठाकर कार में वापस बैठा और वहां से चला गया. 

गलती मान मांगी माफी
वकील ने तुरंत इस घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें अखबार चुराता युवक देखा जा सकता था. हालांकि मामला तूल पकड़ता उससे पहले ही युवक ने गलती मानकर माफी मांग ली. 

ऐसे मामलों को नहीं लेना चाहिए हल्के में 
एडवोकेट संजीव ने बताया कि यह कोई बड़ी चोरी नहीं थी, लेकिन ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने बताया जब आरोपी को पता चला कि घटना CCTV में कैद हो गई है और शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो उसने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांग ली. 

(रवीश पाल सिंह/मनोज भार्गव की रिपोर्ट)