scorecardresearch

चीन में शख्स ने खरीदी 300 साल की जिम मेंबरशिप, मैनेजमेंट कैश लेकर भागा

चीन के एक जिन नाम के शख्स ने करीब 8.7 लाख युआन (लगभग 1.20 लाख डॉलर) खर्च कर जिम की 300 साल की मेंबरशिप खरीदी. लेकिन जिम के मालिक और कर्मचारी अचानक गायब हो गए और जिन का सारा पैसा लेकर फरार हो गए.

gym gym
हाइलाइट्स
  • शख्स ने खरीदी 300 साल की जिम मेंबरशिप

  • चीन में शख्स ने गंवाए लाखों

चीन के हांगझोऊ में रहने वाले एक शख्स जिन ने एक जिम को 8.7 लाख युआन (लगभग 1.20 लाख डॉलर) का भुगतान किया, लेकिन जिम का मैनेजमेंट ने पैसों के साथ फरार हो गए. जिन ने करीब 300 साल की मेंबरशिप और कोचिंग सेशन्स खरीद लिए थे. अब वह न्याय की लड़ाई लड़ रहा है और स्थानीय टीवी चैनल की मदद से पूरे मामले को सार्वजनिक कर रहा है.

जिन ने किए 26 कॉन्ट्रैक्ट साइन
जिन ने टीवी चैनल को 26 कॉन्ट्रैक्ट दिखाए, जो उन्होंने रानयेन जिम से साइन किए थे. उन्होंने बताया कि 10 मई से 9 जुलाई के बीच उन्होंने लगभग 1200 सदस्यता कार्ड और कोचिंग सेशन्स खरीदे, जिनकी कुल वैधता 300 साल की थी. उन्होंने बताया, “मैंने कुल 871,273 युआन खर्च किए.”

जिम की धोखाधड़ी का बड़ा प्लान
जिन ने बताया कि जिम के एक सेल्स कर्मचारी ने उन्हें एक प्रमोशन ऑफर किया. ऑफर के तहत, ग्राहक एक साल की सदस्यता 8,888 युआन में खरीदते, तो वह इसे नए ग्राहकों को 16,666 युआन में बेच सकते थे. सेल्समैन ने बताया कि 10% का मार्कअप जिम को मिलेगा और बाकी पैसा ग्राहक के खाते में आएगा. शुरुआती संदेह के बावजूद, सेल्समैन ने गारंटी दी कि यह ऑफर फायदे का सौदा है.

शुरुआत में जिन ने दो सदस्यता कार्ड खरीदे, जिनकी कीमत लगभग 17,000 युआन थी. बाद में जिम के कर्मचारियों ने उन्हें और भी कार्ड और निजी कोचिंग सेशन्स खरीदने के लिए मनाया. एक बार उन्होंने अकेले ही 3 लाख युआन (42,000 डॉलर) से ज्यादा खर्च कर दिए.

पैसे लेकर मैनेजमेंट हुआ गायब
15 जुलाई को जिम से पैसे लौटने की उम्मीद थी, लेकिन जिन को एक भी रुपया नहीं मिला. जब उन्होंने पूछा तो बताया गया कि वित्त विभाग जांच कर रहा है. लेकिन जुलाई के अंत तक जिम के मैनेजमेंट और सेल्स स्टाफ अचानक गायब हो गए. जिम अब भी चल रहा है लेकिन केवल रिसेप्शन और प्रशासन के कर्मचारी मौजूद हैं.

सभी कॉन्ट्रैक्ट में कोई रिटर्न की गारंटी नहीं थी
जिन ने यह भी बताया कि जिन सभी कॉन्ट्रैक्ट पर उन्होंने साइन किए, उनमें कोई भी सेल्स स्टाफ की कही गई मुनाफे की गारंटी नहीं थी. कॉन्ट्रैक्ट में यह भी लिखा था कि सदस्यता कार्ड दूसरों को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. जिन ने कहा, “मैं मानता हूं कि मुझे धोखा दिया गया क्योंकि मैं सोचता था कि मैं जल्द ही अपना पैसा वापस पा लूंगा.”

हेल्दी लाइफ के लिए किया था निवेश
जिन ने कहा कि उन्हें जिम में वर्कआउट करना पसंद है और उन्होंने इसे हेल्थ इंवेस्टमेंट समझकर ये मेंबरशिप खरीदीं. उन्होंने कहा, मैं सच में 300 साल तक जिम इस्तेमाल करने की उम्मीद नहीं करता, बल्कि यह मेरी सेहत के लिए एक प्रतिबद्धता थी.

सोशल मीडिया पर बनी चर्चा
जिन की यह कहानी चीन के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. कई लोग उनकी इस खरीदारी पर हैरान और हंस पड़े. एक यूजर ने मजाक में कहा, “उसने अपने परपोते के परपोते के लिए कार्ड खरीदा है.” दूसरे ने लिखा, “जब किसी की दौलत और बुद्धिमत्ता मेल नहीं खाते, तो बचा हुआ पैसा समाज को वापस लौट जाता है.”