Man Married Seven Times
Man Married Seven Times गोरखपुर के कैंपियरगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने संतान सुख पाने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि सात शादियां कर लीं. बावजूद इसके उसे संतान नहीं हुई और आखिरकार उसकी मौत हो गई. अब उसकी संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद खड़ा हो गया है. एक भतीजे ने दावा किया है कि उसने अपने चाचा की सेवा की थी और चाचा ने उसे ही अपनी जमीन देने की बात कही थी.
संतान के लिए कीं 7 शादियां
भतीजे का कहना है कि उसके पिता आठ भाइयों में से एक हैं और उनके चौथे नंबर के भाई वैरागी को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई. किसी के कहने पर उन्होंने दूसरी शादी की, फिर तीसरी, और इस तरह सात बार विवाह किया. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और न संतान हुई. अब वैरागी की मौत के बाद उनकी जमीन और खेतों को लेकर सभी भाई-भतीजे अपना दावा पेश कर रहे हैं.
भतीजे ने कहा- सेवा मैंने की, अब बाकी भाई हक छीन रहे हैं
फरियादी युवक ने एसपी नॉर्थ को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि चाचा की सेवा उसी ने की थी. तीन चाचियों की देखरेख भी उसी ने की और वैरागी चाचा ने उसे अपनी जमीन देने की बात कही थी. हालांकि युवक के पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं है. वह एक लिखित कागज दिखा रहा है, जिस पर कोई स्टांप या रजिस्ट्री नहीं है. अब युवक का आरोप है कि बाकी भाई उसकी बात को नकार रहे हैं और उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं.
SP बोले-राजस्व विभाग के साथ मिलकर होगी जांच
इस पूरे मामले पर एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक ने प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें दावा किया गया है कि उसने अपने चाचा की सेवा की थी और उन्हें जमीन देने की बात कही गई थी. फिलहाल दस्तावेजों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके लिए राजस्व विभाग के सहयोग से पुलिस टीम जांच करेगी और जो कानूनी रूप से सही होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.