potato trick for car mirror
potato trick for car mirror देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश के मौसम में जब गाड़ी चलाते वक्त साइड मिरर पर पानी की बूंदें जम जाती हैं, तब ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब इस परेशानी का एक बेहद आसान और देसी इलाज सामने आया है, और वो भी एक आलू से. जी हां, शहडोल जिले के ट्रैफिक हेड कांस्टेबल विवेकानंद तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अनोखी ट्रिक के जरिए साइड मिरर को साफ रखने का तरीका बता रहे हैं.
बरसात में साइड मिरर साफ रखने की ट्रिक
इस वीडियो में वो एक आलू को बीच से काटकर उसे कार के साइड मिरर पर घिसते हुए दिख रहे हैं. उनका कहना है कि आलू की परत मिरर पर एक लेयर बना देती है, जिससे बारिश की बूंदें टिक नहीं पातीं और मिरर साफ-साफ दिखाई देता है. उन्होंने बताया कि यह ट्रिक 6 से 7 घंटे तक असरदार रहती है और अगर आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो एक आलू साथ रखना बेहद उपयोगी हो सकता है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो चुका है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. यूट्यूब पर इसे 2 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं, जबकि फेसबुक पर भी करीब 3 करोड़ लोग इस ट्रिक को देख चुके हैं.
यातायात से जुड़ी जरूरी जानकारियां देते हैं
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल विवेकानंद तिवारी सिर्फ ट्रिक्स ही नहीं, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनका अंदाज अनोखा और लोगों से जुड़ने वाला होता है. वे समय-समय पर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर यातायात से जुड़ी जरूरी जानकारियां देते रहते हैं. उनके वीडियो न सिर्फ उपयोगी होते हैं, बल्कि दिलचस्प भी होते हैं, इसलिए लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब फॉलो करते हैं.
आप कब ट्राई कर रहे ये ट्रिक
शहर में चर्चित चेहरा बने तिवारी, अब सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल ही नहीं कर रहे, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. लोग उनके वीडियो का इंतजार करते हैं और सीख भी लेते हैं. आलू से साइड मिरर साफ रखने वाली यह देसी ट्रिक अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.