
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक 37 वर्षीय चार बच्चों की मां प्रेम में ऐसी दीवानी हुई की पड़ोस के एक युवक के साथ फरार हो गई. घटना की शिकायत पीड़ित पति के द्वारा स्थानीय पुलिस को भी की गई थी. लेकिन 21 दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.
इसके बाद शुक्रवार को स्वामी यशवीर जी महाराज ने मथुरा गांव में पहुंचकर महिला की बरामदगी को लेकर हिन्दू समाज की एक पंचायत भी की थी, जिसमें पुलिस को महिला की बरामदगी के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. साथ ही यह ऐलान भी किया गया कि गांव के 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में जितने भी मुस्लिम परिवार रहते हैं उनका बहिष्कार किया जाता है उनसे हिंदू समाज का कोई भी व्यक्ति कोई संबंध नहीं रखेगा.
क्या है मामला?
दरसअल चरथावल थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवास राजकुमार की 37 वर्षीय पत्नी रितु कश्यप एक मुस्लिम युवक जाबिर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते 6 सितंबर को घर से फरार हो गई थी. जानकारी के मुताबिक़ जहां प्रेम प्रसंग में फरार महिला रितु को अपने पति राजकुमार से चार बच्चे हैं तो वहीं प्रेमी जाबिर की दो शादी होना बताया जा रहा है लेकिन उसके कोई बच्चा नहीं है.
पीड़ित पति ने मामसे की शिकायत पीड़ित पति राजकुमार के द्वारा चरथावल थाने में भी की गई थी, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन 21 दिन भी जाने के बाद भी पुलिस महिला का कोई सुराग नहीं लगा सकी.
पंचायत ने पुलिस को दिया एक हफ्ते का समय
इसके बाद मुजफ्फरनगर के योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने शुक्रवार को मथुरा गांव में पहुंचकर हिंदू समाज के लोगों के संग एक पंचायत की. जिसमें पहले तो महिला की बरामदगी को लेकर महाराज जी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया गया. साथ ही पंचायत में पहुंचे सीओ सदर रविशंकर मिश्रा से बातचीत के बाद स्वामी जी धरना समाप्त की घोषण कर पुलिस को महिला की खोज के लिए एक हफ्ते का समय दिया.
क्या कहना है पुलिस का?
घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 6 सितंबर को मथुरा गांव के निवासी राजकुमार द्वारा चरथावल थाने पर एक तहरीर दी गई. उसमें बताया गया कि उनकी पत्नी जो लगभग 37 वर्ष की हैं वह पड़ोस के एक युवक के साथ फरार हो गई है.
इस संबंध में थाना चरथावल में तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और महिला की कुशल बरामदगी के लिए टीमों का गठन कर लिया गया इस संबंध में गांव मथुरा में कुछ लोगों के बीच वार्ता हुई और उनको बताया गया है की केस में क्या प्रगति है और शीघ्र ही पुलिस प्रतिबद्ध है महिला की प्राप्ति के लिए, महिला के बच्चे हैं और बच्चों को छोड़कर गई है.
-संदीप सैनी की रिपोर्ट