girl playing with scary doll
girl playing with scary doll छोटे बच्चों को गुड़िया खूब पंसद आती है, लेकिन डरावनी दिखने वाली गुड़िया देख कर हर किसी को डर का एहसास ना भी हो तो कोई उसके साथ खेलना पंसद नहीं करता है. खासतौर से बच्चे तो ऐसी डरावनी गुड़िया को देख कर रोने लगते हैं. लेकिन आज कल एक बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो बेहद ही डरावनी दिखने वाली गुड़िया (Scary Doll) के साथ खेल रही है. बच्ची उस डरावनी गुड़िया की खूबसूरती की तारीफ भी कर रही है. बता दें कि बच्ची की मां ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो में देखा जा सकता लिली की मां ब्रिटनी ने उन्हें डरावनी गुड़िया गिफ्ट की. और लिली के रिएक्शन को कैमरे में कैद किया. लिलि ने गुड़िया हाथ में लेते ही कहा कि ''उसकी आंखें बहुत खूबसूरत हैं.'' फिर लिलि गुड़िया के साथ खेलना शुरू कर देती हैं.
वीडियो में लिली काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
लोगों को ये वीडियो खूब पंसद आ रहा है. पोस्ट पर यूजर कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं.