RPF jawan saved the life of a female passenger
RPF jawan saved the life of a female passenger जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.. यह कहावत बिहार के मोतिहारी में सच साबित हुई है. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से एक महिला मुसाफिर की जान बच गई. आरपीएफ जवान ने बहादुरी की मिसाल पेश की और महिला मुसाफिर को मौत के मुंह से खींच लाया. महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो चलती ट्रेन से गिरने लगी, लेकिन आरपीएफ जवान ने फौरन मौके पर पहुंचा और उसकी जान बचा ली.
RPF जवान ने बचाई महिला की जान-
मोतिहारी में एक आरपीएफ जवान ने अपनी बहादुरी का मिसाल पेश की और अपनी जान पर खेलकर एक महिला की जान बचाई है. ये वाक्या चकिया रेलवे स्टेशन का है, जहां प्लेटफॉर्म पर एक जवान तैनात था. ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई है, लोग गेट पर लटके हुए थे. कुछ देर में ट्रेन चलने लगी. इसी दौरान एक हादसा हुआ. एक महिला, जो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, अचानक गेट से लटक गई. लगा कि वो ट्रेन के नीचे चली जाएगी. लेकिन तभी आरपीएफ जवान ने उस महिला को देख लिया और फौरन एक्शन में आया. आरपीएफ जवान दौड़कर महिला के पास पहुंचा और उसे खींचकर स्टेशन पर ले आया. इस दौरान महिला और आरपीएफ जवान दोनों गिर गए. लेकिन महिला की जान बच गई.
पूरा वाक्या CCTV में कैद-
आरपीएफ जवान की बहादुरी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेट पर लटके मुसाफिरों से जवान गेट में ना लटकने को इशारा कर रहा है. इसके कुछ क्षण बाद ही अचानक जवान दौड़कर ट्रेन के पीछे की तरफ दौड़ता है. तब तक दिखता है कि एक महिला ट्रेन के गेट से लटक रही है और वो ट्रेन से गिरने वाली है. महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है, इसी दौरान आरपीएफ जवान दौड़कर उसके पास पहुंच जाता है और उस खींचकर प्लेटफॉर्म में लाता है.
आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव को सलाम-
दरअसल चकिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15556 प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. ये ट्रेन मोतिहारी बापूधाम से पाटलिपुत्र तक के लिए जाती है. जब महिला गाड़ी में सवार होने के लिए गेट पर चढ़ती है तो तभी ट्रेन चलने लगती है और महिला का पैर फिसल जाता है. प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव तत्परता से महिला का हाथ पकड़कर खींच लेते हैं और उसकी जान बचाते हैं.
बाद में महिला को सुरक्षित ट्रेन पर बैठाकर आरपीएफ के जवान ने पटना भेजा. मुसाफिर की जान बचाकर आरपीएफ जवान ने मानवता की मिसाल कायम की है.
(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: