scorecardresearch

Nasa Suggests Indoor Plants: घर में लगाने के लिए नासा की पहली पसंद हैं ये 9 पौधे, जानिए लिस्ट में कौन-कौनसे नाम

ये पौधे ऑक्सीजन बढ़ाते हैं और घर को सुंदर भी बनाते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौनसे नाम हैं ताकि आप भी अपने घर में ये पौधे लगा सकें.

एयर प्यूरिफायर पौधा एयर प्यूरिफायर पौधा

1989 में नासा ने एक कमाल की रिसर्च की, जिसे क्लीन एयर स्टडी नाम दिया गया. इसका मकसद था अंतरिक्ष स्टेशन जैसी बंद जगहों में हवा को साफ करने का तरीका ढूंढना. लेकिन ये स्टडी आज हमारे घरों और ऑफिस के लिए भी बहुत काम की है. नासा ने कुछ ऐसे इंडोर पौधों की लिस्ट दी, जो हवा से जहरीले तत्व जैसे बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोएथिलीन हटाते हैं. 

ये पौधे ऑक्सीजन बढ़ाते हैं और घर को सुंदर भी बनाते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौनसे नाम हैं ताकि आप भी अपने घर में ये पौधे लगा सकें.

क्यों की थी नासा ने ये रिसर्च?
उस समय इमारतें ऐसी बनाई जा रही थीं कि बाहर की हवा कम आए, ताकि बिजली बचे. लेकिन इससे घरों में जहरीली गैसें जमा होने लगीं, जिससे लोग बीमार पड़ने लगे. इसे "सिक बिल्डिंग सिंड्रोम" कहते हैं. नासा के वैज्ञानिक डॉ. बी. सी. वोल्वरटन ने सोचा कि पौधों से इस समस्या का हल निकाला जा सकता है. उनकी रिसर्च में पता चला कि कुछ पौधे हवा से गंदगी साफ कर सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

नासा के सुझाए नौ पौधे
नासा ने कई पौधों को टेस्ट किया और इन नौ को सबसे बेस्ट पाया:

  • पीस लिली : ये पौधा सफेद फूलों वाला, बहुत सुंदर होता है. ये बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और अमोनिया जैसी गंदगी हटाता है. इसे कम रोशनी में भी रख सकते हो, बेडरूम के लिए बेस्ट है.
  • स्नेक प्लांट : इसे लोग "सास की जीभ" (Mother-in-Law's Tongue) भी कहते हैं. ये बहुत मजबूत होता है, कम पानी में भी चल जाता है. रात को ऑक्सीजन देता है, तो सोते वक्त हवा साफ रखता है.
  • इंग्लिश आइवी : ये लटकने वाला पौधा है, जो दीवार या टोकरी में अच्छा लगता है. बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड हटाने में माहिर है.
  • क्रिसमस कैक्टस : ये रंग-बिरंगे फूल देता है. फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन साफ करता है और इसे देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं.
  • बैंबू पाम : ये घर में जंगल जैसा फील देता है. बेंजीन और ट्राइक्लोरोएथिलीन हटाने में अच्छा है. इसे थोड़ी रोशनी चाहिए.
  • रेड-एज्ड ड्रेसीना : इसकी पत्तियों के किनारे लाल होते हैं, जो इसे कूल लुक देते हैं. बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड साफ करता है.
  • कॉर्न प्लांट : ये हरी पत्तियों वाला पौधा है. हवा से जहरीले तत्व हटाता है और घर को ताजा रखता है.
  • गोल्डन पोथोस : इसे "मनी प्लांट" भी कहते हैं. कम रोशनी और कम पानी में भी बढ़ता है. हवा साफ करने में जबरदस्त है.
  • क्रिसेंथमम : ये रंग-बिरंगे फूलों वाला पौधा है. बेंजीन, अमोनिया और फॉर्मल्डिहाइड हटाने में टॉप पर है.

कितना काम करते हैं ये पौधे?
नासा ने कहा कि ये पौधे बंद जगहों में हवा साफ करने में अच्छे हैं. लेकिन घर में, जहां खिड़कियां खुलती हैं, इनका असर थोड़ा कम हो सकता है. फिर भी, हर 100 वर्ग फीट में एक बड़ा पौधा रखने से फायदा होता है. बाद की रिसर्च में पता चला कि बहुत सारी गंदगी हटाने के लिए ढेर सारे पौधे चाहिए, जो थोड़ा मुश्किल है. 

ये पौधे न सिर्फ हवा साफ करते हैं, बल्कि तनाव कम करते हैं और मूड को अच्छा बनाते हैं. घर में हरियाली देखकर मन खुश हो जाता है. नासा की इस रिसर्च के बाद डॉ. वोल्वरटन ने "हाउ टू ग्रो फ्रेश एयर" नाम की किताब भी लिखी, जिसमें इन पौधों के बारे में और बताया गया. लिहाज़ा अगर आप अपने घर में साफ हवा चाहते हैं, तो ये पौधे ज़रूर लगाएं.