Snake Bite in Pilibhit
Snake Bite in Pilibhit उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. जिस सांप ने शख्स को डसा. उसी सांप को युवक ने पकड़ा और अस्पताल लेकर पहुंच गया. इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर ने घायल युवक का इलाज किया. अस्पताल में इलाज के बाद घायल युवक अब सही-सलामत है.
दरअसल, ये मामला पीलीभीत की बीसलपुर तहशील क्षेत्र के गांव रामपुर नवदिया का है. रामपुर नवदिया में नाग पंचमी के दिन घर में सांप ने 65 साल के परमेश्वरी दयाल ने डस लिया था. इससे उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति को काटने के बाद सांप ने उसी घर में डेरा जमा लिया. इससे परिजनों को सांप का डर सताने लगा. घर से सांप को निकालने के लिए सपेरा बुलाया गया.
सांप ने जब घर नहीं छोड़ा तो बरेली के भूता थाना क्षेत्र के गांव कोठा मक्खन के रहने वाले वीरपाल उर्फ भूरा सपेरा को बुलाया गया. भूरा ने मोबाइल के कैमरे के सामने सांप का रेस्क्यू किया. भूरा ने जब सांप को अपने हाथ में पकड़ा तो सांप ने भूरा को डस लिया. इससे सांप उसके हाथ से छूट गया और भाग गया.
सांप के डसने के बाद भूरा ने अपने हाथों में कई जगह पर रस्सी बांध ली ताकि सांप का जहर न चढ़े. उसके बाद भूरा ने दोबारा प्रयास किया और सांप को पकड़ लिया. बाद में सांप का जहर हल्के-हल्के चढ़ने लगा. इसके बाद भूरा ने सांप को डिब्बे में बन्द किया और सीधे डिब्बा लेकर पहले सीएचसी बीसलपुर और फिर जिला अस्पताल पहुंच गया. सांप की नस्ल देखते हुए डाक्टरों ने उसे तुरंत एंटी स्नैक वैक्सीन लगाई. इसके बाद सपेरा अब ठीक है.
भूरा पिछले 8 सालों से सांप पकड़ने का काम करता है. इस वजह से उसे सांप के जहर का आभास था. भूरा जब तक अस्पताल में रहा लोग भूरा और सांप को देखने आते रहे. जब भूरा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा तो एक बार अफरा तफरी मंच गई. इस बारे में सीएमओ पीलीभीत डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि डॉ तरुण ने भूरा को एन्टी स्नैक वैक्सीन समय रहते लगा दी. भूरा से हमारा स्टाफ लगातार बात कर रहा है. अभी उसकी हालत एकदम ठीक है.
सांप के काटने से मृतक परमेश्वरी दयाल के बेटे उमेश शर्मा ने कहा कि मेरे पापा को सांप ने काट लिया. इससे उनकी मौत हो गई. हमने सांप को पकड़ने के लिए सपेरा बुलाया. सांप ने उसको भी डस लिया. इसके बाद सपेरा सांप लेकर अस्पताल में चला गया. सांप पकड़ने वाले सपेरे वीरपाल ने कहा, एक गांव से फोन आया कि एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया है और घर मे ही है. मैं सांप को पकड़ने के लिए वहां पहुंचा. सांप ने मुझे भी काट लिया. इसके बाद तुरंत सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर ने सांप को देखा और मुझे फौरन इंजेक्शन लगा दिया जिससे मेरी जान बच गई.
(सौरभ पांडे की रिपोर्ट)