Noida PRV's promptness saved the life young man
Noida PRV's promptness saved the life young man नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसाइटी में पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से एक युवक की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक, नशे की हालत में युवक ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते पुलिस PRV की टीम मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतार लिया.
3 मिनट में पहुंच गई टीम
सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात PRV वाहन मौके पर मात्र 3 मिनट में पहुंच गया. आरक्षी सतेंद्र यादव और चालक प्रमोद कुमार ने दरवाजे को तोड़ते हुए युवक को लटकते हुए नीचे उतारा और तुरंत CPR देना शुरू किया. CPR देने के बाद युवक की सांसें वापस लौटीं और उसकी जान बच गई. इसके बाद युवक को एम्बुलेंस के जरिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
PRV टीम की सराहना कर रहे लोग
घटना के वक्त युवक की पत्नी भी घर में मौजूद थी. कॉल पर मिले तुरंत रिस्पॉन्स और कार्रवाई के लिए सोसाइटी के लोगों ने PRV टीम की सराहना की है. वहीं पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी और सूझबूझ के लिए DCP ट्रैफिक की ओर से PRV टीम को 25,000 का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है.
-भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें