scorecardresearch

Ravi Dahiya-Richa Wedding: किसान परिवार की बेटी संग सात फेरे लेंगे ओलंपियन रवि दहिया, नाहरी गांव में जोर-शोर से चल रही शादी की तैयारी

ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया किसान परिवार की बेटी संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. सोनीपत के नाहरी गांव निवासी रवि की होने वाली पत्नी का नाम रिचा है. वह बिलबिलान की रहने वाली हैं.

Ravi Dahiya and Richa Ravi Dahiya and Richa
हाइलाइट्स
  • बिलबिलान की रिचा संग परिणय सूत्र में बंधेंगे पहलवान रवि दहिया

  • रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था रजत पदक 

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपियन पहलवान रवि दहिया अब जीवन के नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. रवि जल्द ही गांव बिलबिलान की रहने वाली किसान परिवार की प्रतिभाशाली बेटी रिचा संग सात फेरे लेंगे. रिचा इस समय स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं और अपने सशक्त व्यक्तित्व, सरल स्वभाव व शिक्षा के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं.

रवि दहिया के गांव नाहरी स्थित घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. दहिया परिवार के अनुसार विवाह के कार्यक्रम को लेकर सभी में उत्साह है और गांव में रौनक दिखने लगी है. रवि दहिया और रिचा की सगाई 29 नवंबर को है. दोनों 30 नवंबर 2025 को सात फेरे लेंगे. रवि दहिया ने छत्रसाल स्टेडियम से लेकर ओलंपिक के मैट तक अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया. वह अब दिल्ली सरकार में खेल निदेशक के पद पर कार्यरत है. अब अपनी जीवनसंगिनी के रूप में किसान परिवार की होनहार बेटी को अपनाने जा रहे हैं.

रवि बचपन से ही बनना चाहते थे पहलवान
रवि बचपन में खेत के पास बने अखाड़े में कच्ची मिट्टी पर खूब दांव-पेच आजमाते थे. वह बचपन से ही पहलवान बनना चाहते थे. उनकी फुर्ती ने गांव के वरिष्ठ पहलवान और कोच हंसराज का ध्यान खींचा, जिन्होंने रवि को विधिवत प्रशिक्षण देना शुरू किया था. इसके बाद रवि को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम भेजा गया, जहां योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार जैसे दिग्गजों को देखकर उसके भीतर बड़ा मुकाम हासिल करने की इच्छा और प्रबल होती गई.

विश्व पटल पर चमका नाहरी का सितारा
रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. उसके साथ ही वह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ खेलों समेत कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का परचम लहरा चुके हैं.

(पवन राठी की रिपोर्ट)