दामाद अपने ससुराल में
दामाद अपने ससुराल में
भारत में जब दामाद पहली बार ससुराल आता है तो माहौल किसी त्योहार से कम नहीं होता. पूरा परिवार जमाई की खातिरदारी में लग जाता है और अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से स्वागत की तैयारी करता है. लेकिन आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में यह स्वागत इतना भव्य हो गया कि आसपास के गांवों में भी इसकी चर्चा शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.
यह घटना आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के अदुर्र गांव की है. यहां एक परिवार ने अपनी बेटी कीर्तिश्री और दामाद बोड्डू साई शरथ को पहली बार घर बुलाया. मकर संक्रांति के मौके पर परिवार ने बेटी के मायके आने को यादगार बनाने के लिए ऐसा आयोजन किया, जो अपने विशाल पैमाने के कारण बाकी सबसे अलग नजर आया.
सामने रखे 1374 तरह के व्यंजन
जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन में 1,374 तरह के खाने और मिठाइयों की तैयारियां की गईं. यह भव्य भोज गोदावरी डेल्टा की समृद्ध फूड कल्चर की झलक भी दिखाता है, जहां त्योहारों पर मेहमानों की दावत बेहद खास मानी जाती है.
सजे हुए बोर्ड और भावनात्मक टच
कार्यक्रम स्थल पर स्वागत संदेशों वाले सजे-धजे बोर्ड भी लगाए गए थे. इससे आयोजन केवल भव्य ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी काफी खास बन गया. साफ था कि नवदंपति को स्पेशल महसूस कराने के लिए परिवार ने काफी मेहनत की है.
वीडियो में क्या दिखा?
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में नवविवाहित जोड़ा साथ बैठा नजर आता है. उनके सामने खाने की लंबी-लंबी कतारों में व्यंजन सजे होते हैं. कैमरा धीरे-धीरे टेबलों पर रखी डिशेज को दिखाता हुआ आगे बढ़ता है, जिससे पूरा दृश्य किसी फूड फेस्टिवल जैसा लगता है.
इस भव्य दावत में हर तरह का स्वाद शामिल था बिरयानी और बर्गर, तले हुए स्नैक्स, छाछ, ताजे जूस, मिठाइयां और फल, घर के बने नाश्ते और कई खास व्यंजन. कुछ डिशेज तो आसपास के अलग-अलग इलाकों से मंगाई गई थीं.