scorecardresearch

Pyaj Paratha Recipe: खाने के लिए नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत, ऐसे बनाएं प्याज वाला स्वादिष्ट पराठा

प्याज पराठा बनाना काफी आसान है. आटा, प्याज, हरी मिर्च, नमक, तेल और हरी धनिया को मिलाकर स्वादिष्ट प्याज पराठा बनाया जा सकता है. अगर स्वाद को बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें और भी मसाले मिला सकते हैं.

Paratha Paratha

भारत में पराठा खाने का काफी शौक होता है. ब्रेकफास्ट हो या लंच, प्याज पराठा खूब खाया जाता है. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसे बनाना नहीं आता या अच्छी तरह से नहीं बना पाते हैं. चलिए आपको स्वादिष्ट प्याज पराठा बनाने का सबसे आसान और सबसे बेस्ट तरीका बताते हैं. इस पराठे को खाने के लिए आपको सब्जी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना सब्जी के इस प्याज पराठे को स्वाद लेकर खा सकते हैं.

प्याज पराठा के लिए क्या चाहिए?

  • आटा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • अजवाइन
  • धनिया पत्ता
  • नमक
  • तेल
  • आम का अचार
  • जीरा पाउडर
  • हल्दी

किस मात्रा में कितनी सामग्री चाहिए?

  • आधा किलोग्राम आटा
  • 3-4 बड़े प्याज
  • 2 चम्मच धनिया पत्ता
  • एक चम्मच अजवाइन
  • स्वाद के मुताबिक हरी मिर्च
  • आधा चम्मच हल्दी
  • स्वाद के मुताबिक नमक
  • 3 चम्मच तेल
  • आधा चम्मच जीरा पाउडर
  • 2 आम का अचार

कैसे तैयार करें आटा?
सारी सामग्री को एक बड़े बर्तन में रख लें और उसमें पानी मिलाकर अच्छी तरह से गूंथ लें. ध्यान रखना है कि आटा को तब तक गूंथना चाहिए, जब तक वो स्मूद और सॉफ्ट ना हो जाए. इसके बाद सूती गीले कपड़े से आटे को ढककर 20-25 मिनट के लिए रख दें. अब प्याज पराठा बनाने के लिए आटा तैयार हो गया है. अब इसे पकाना है.

कैसे बनाएं स्वादिष्ट प्याज पराठा?
तैयार आटा से छोटी छोटी लोइयां बना लें. इसके बाद बेलन की मदद से इससे गोल-गोल पराठा बनाए. अब तवा या पैन लें और उसको मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तवा गर्म हो जाए तो उसपर प्याज पराठा डालें. इसको कुछ देर पकने दे. थोड़ा सा पकने के बाद उसमें तेल लगाएं, उसके बाद उसे पलट दें. फिर दूसरी तरफ तेल लगाएं. इसके बाद पराठे को तब तक पकाते रहें, जब तक पराठा दोनों तरफ से अच्छी तरह पक ना जाए. ये पक्का हुआ प्याज पराठा काफी स्वादिष्ट होगा. इसमें मिलाए गए मसालों की वजह से इसका स्वाद काफी लाजवाब होगा.

ये भी पढ़ें: