
Plants
Plants सर्दियां बेशक एक ऐसा मौसम है जो अपने साथ एक अलह लहर लेकर आती है, लेकिन यह भी सच है कि यह मौसम अपने साथ शहरों में प्रदूषण भी लेकर आता है. प्रदूषण का स्तर भी इतना ज्यादा होता है कि कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह स्थिति और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर निकलने से बचते हैं और घर के अंदर ही रहना बेहतर समझते हैं.
अगर आप भी प्रदूषण से बचना चाहते हैं, तो अपने घर में कुछ इंडोर प्लांट्स जरूर लगाएं. ये पौधे न सिर्फ हवा को फिल्टर करके शुद्ध बनाते हैं, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं. खास बात यह है कि इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और ये प्राकृतिक तरीके से एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं. तो चलिए बताते हैं आपको इन खास प्लांट्स के बारे में
स्नेक प्लांट - नेचुरल एयर प्यूरीफायर
प्रदूषण से राहत पाने के लिए स्नेक प्लांट एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यह पौधा किसी इलेक्ट्रॉनिक एयर प्यूरीफायर से कम नहीं है. स्नेक प्लांट रात के समय कार्बन डाइऑक्साइड को अंदर लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे कमरे की हवा साफ बनी रहती है. इसकी खासियत यह है कि इसे बहुत कम पानी और धूप की जरूरत होती है, इसलिए यह व्यस्त लोगों के लिए भी काफी बेहतर है.



सेहत और हवा दोनों के लिए फायदेमंद
एलोवेरा को प्रकृति का अनमोल तोहफा कहा जाता है. जहां एक ओर यह सेहत और स्किन के लिए फायदेमंद है, वहीं दूसरी ओर यह प्रदूषित हवा को भी साफ करता है. यह पौधा आसपास के वातावरण को प्यूरीफाई करके घर में ताजगी बनाए रखता है. प्रदूषण को साफ करने में एलोवेरा काफी लाभदायक साबित हो सकता है.

मनी प्लांट, हर घर का दोस्त
लगभग हर घर में दिखने वाला मनी प्लांट सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है. यह हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और फॉर्मलाडेहाइड जैसी हानिकारक गैसों को सोख लेता है और बदले में ऑक्सीजन रिलीज करता है. इसे घर के किसी भी कोने में आसानी से लगाया जा सकता है.

पीस लिली, शुद्ध हवा के साथ ठंडक
पीस लिली हवा में मौजूद अशुद्ध तत्वों और जहरीली गैसों को दूर करने में बेहद असरदार मानी जाती है. यह पौधा ऑक्सीजन का उत्पादन करके घर के वातावरण को प्राकृतिक रूप से शुद्ध और ठंडा बनाए रखता है.

शुभता और शुद्धता का मेल
बैंबू प्लांट को घर में रखना शुभ माना जाता है. यह न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि हवा को साफ करने में भी मदद करता है. बैंबू प्लांट को आप घर में कहीं भी रख सकते हैं और इसकी देखभाल भी काफी आसान होती है, जिससे यह हर किसी के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.
