scorecardresearch

पहले दिन चोरी में हुआ कामयाब तो दूसरे दिन भी चेन छीनने स्टेशन पहुंचा चोर, पुलिस ने देखते ही दबोच लिया

घटना अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास घटी, जहां मुकेश कोली नाम का एक चोर कॉलेज छात्रा की चेन छीनकर भाग गया. छात्रा ने तुरंत जीआरपी को शिकायत दी. पहले दिन का पूरा सीन स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

Thief Nabbed After Stealing College Student’s Chain Thief Nabbed After Stealing College Student’s Chain
हाइलाइट्स
  • पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चोर को पकड़ा

  • पुलिस ने देखते ही दबोच लिया

महाराष्ट्र के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक चोर, जो एक कॉलेज छात्रा की चेन छीनकर भाग गया था, अगले दिन फिर से उसी जगह चोरी करने आया, लेकिन इस बार जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने उसे फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?
घटना अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास घटी, जहां मुकेश कोली नाम का एक चोर कॉलेज छात्रा की चेन छीनकर भाग गया. छात्रा ने तुरंत जीआरपी को शिकायत दी. पहले दिन का पूरा सीन स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

चोर अगले दिन फिर वही कोशिश करने आया. लेकिन इस बार पुलिस पहले ही सतर्क थी और जाल बिछा रखा था. जैसे ही चोर फिर से चेन छीनने की तैयारी कर रहा था, तभी उसे महसूस हुआ कि उसके आसपास पुलिस है, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया.

पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चोर को पकड़ा
चोर रेलवे ट्रैक की ओर भागा और लोकल ट्रेन के सामने पहुंच गया. उस समय जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने उसे घेरकर फिल्मी अंदाज में दबोच लिया. घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने पुलिस की कार्रवाई की जमकर सराहना की.

पैसों की जरूरत की वजह से कर रहा था चोरी
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मुकेश कोली ने पैसों की जरूरत के चलते चोरी की थी. चेन छीनकर भागते हुए उसका पूरा मूवमेंट सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस ने बताया कि चोरी और गिरफ्तारी का पूरा दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया चोर
अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुकेश कोली की फिल्मी गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि अगर अपराधियों को सतर्क और प्रशिक्षित पुलिस का सामना करना पड़े तो उनका कोई भी कदम नाकामयाब हो जाता है.

-मिथिलेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

-----समाप्त--------