शादी के कुछ ही घंटों बाद कपल ने लिया तलाक
शादी के कुछ ही घंटों बाद कपल ने लिया तलाक
शादी को जीवन का सबसे खूबसूरत और पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर रही है. यहां एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी के महज 24 घंटे के अंदर ही अलग होने का फैसला कर लिया. यह एक लव मैरिज थी और दोनों एक-दूसरे को शादी से पहले दो से तीन साल पहले से जानते थे. फिर भी, शादी के तुरंत बाद गंभीर मतभेद सामने आने के कारण उन्होंने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का रास्ता चुना. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
इस मामले की पैरवी करने वाली एडवोकेट रानी सोनावणे ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पति और पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद इतने गहरे थे कि उन्होंने बिना देरी किए अलग होने का निर्णय लिया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरे मामले में कोई हिंसा, मारपीट या आपराधिक आरोप नहीं लगा. दोनों ने शांतिपूर्वक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और आपसी सहमति से शादी समाप्त कर दी. एडवोकेट सोनावणे ने बताया कि आमतौर पर तलाक के मामले लंबे समय तक कोर्ट में लटके रहते हैं, लेकिन इस केस में प्रक्रिया बहुत तेजी से पूरी हुई. जोड़ा शादी के अगले दिन से ही अलग-अलग रहने लगा था.
लव मैरिज के एक दिन बाद तलाक
यह शादी एक लव मैरिज थी. महिला पेशे से डॉक्टर हैं, जबकि पुरुष इंजीनियर हैं. दोनों पढ़े-लिखे और प्रोफेशनल लोग हैं. शादी से पहले वे दो से तीन साल तक रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते थे. लेकिन शादी के बाद एक बड़ा मुद्दा सामने आया जिसने सब कुछ बदल दिया. पति ने पत्नी को बताया कि वे एक जहाज (शिप) पर काम करते हैं. उनकी नौकरी में कभी भी, कहीं भी पोस्टिंग हो सकती है. वे यह नहीं बता सकते कि कितने समय तक बाहर रहना पड़ेगा या कब वापस आएंगे.
डॉक्टर है महिला
जिसके बाद दोनों ने सोच-विचार कर अलग होने का फैसला किया. वहीं कोर्ट ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फैसला सुनाया. चूंकि दोनों की सहमति थी और कोई विवाद नहीं था, इसलिए प्रक्रिया जल्दी पूरी हो गई.
ये भी पढ़ें: