48 साल की सरबजीत कौर, पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं. सरबजीत 1,900 श्रद्धालुओं के साथ 4 नवंबर को अटारी बॉर्डर से गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती पर करतारपुर, पाकिस्तान गई थीं. लेकिन जब उनका जथा गुरुवार को वापस भारत लौट रहा था, तो उसमें सरबजीत शामिल नहीं थीं. इस घटना के बाद से पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि उनके गुमशुदा होने पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं और गायब होने का कारण निकाह कर इस्लाम कबूलने का मामला बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर निकाहनामा वायरल.
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक निकाहनामा वायरल हो गया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 48 साल की सरबजीत ने पाकिस्तान में नासिर नाम के युवक से शादी कर इस्लाम कबूल कर लिया है. जिसके बाद यह मामला और सुर्खियों में आ गया. जबकि पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस बात का कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं है और दस्तावेज सही हैं या गलत, इसका भी कोई सबूत नहीं है.
तलाकशुदा और दो बच्चों की मां हैं सरबजीत.
48 साल की सरबजीत कौर तलाकशुदा हैं और उनके पूर्व पति कर्नौल सिंह पिछले 30 साल से इंग्लैंड में रह रहे हैं. लापता सरबजीत के दो बेटे भी हैं. हालांकि पंजाब पुलिस उनके पासपोर्ट की जानकारी भी इकट्ठा कर रही है.
दर्ज थे तीन केस.
पुलिस ने बताया कि महिला पर कपूरथला सिटी थाने में दो और बठिंडा के कोर्ट में एक केस पहले भी दर्ज थे, जैसे धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा. पुलिस ने बताया कि हालांकि इन मामलों पर अदालती कार्रवाई पूरी हो चुकी थी.
क्या धर्म परिवर्तन का मामला है?
कपूरथला के ASP धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन अभी तक धर्म परिवर्तन या शादी से जुड़ा कोई एंगल सामने नहीं आया है. वहीं SGPC (श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने कहा कि उनका काम केवल सरकार को श्रद्धालुओं की सूची भेजना है. बैकग्राउंड चेक करना सरकार का काम होता है.
पाकिस्तान इमिग्रेशन का बयान.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के इमिग्रेशन ने भारतीय अधिकारियों को बताया कि सरबजीत कौर ने एग्जिट क्लियरेंस के लिए रिपोर्ट नहीं किया, जिसके बाद से ही वह गायब हैं. इसके मद्देनज़र पाकिस्तान से एक प्राइमरी रिपोर्ट भारत को भेजी गई है, और अब भारतीय एजेंसियां उनकी जानकारी जुटाने में लगी हैं
ये भी पढ़े