Red Crying Toy Horse
Red Crying Toy Horse
चीन में 17 फरवरी से ईयर ऑफ द हॉर्स की शुरुआत होने जा रही है. घोड़ा चीनी राशि चक्र में ऊर्जा, मेहनत और ताकत का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इसी बीच एक छोटा-सा लाल रंग का खिलौना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिलाई की गलती ने बदल दी किस्मत
यह स्टफ्ड टॉय चीन Happy Sister नाम की फैक्ट्री में बनाया गया था. डिजाइन के मुताबिक घोड़े के चेहरे पर चौड़ी और खुशहाल मुस्कान होनी थी, लेकिन फैक्ट्री में सिलाई के दौरान मुंह उल्टा सिल गया. नतीजा यह हुआ कि खिलौना मुस्कुराने के बजाय रोता हुआ नजर आने लगा. उसकी नाक के पास बने निशान लोगों को आंसुओं जैसे लगे.
रिफंड से वायरल तक का सफर
Happy Sister की मालिक झांग हुओछिंग ने बताया कि गलती का पता चलने पर उन्होंने ग्राहक को रिफंड ऑफर किया था, लेकिन खिलौना वापस नहीं आया. कुछ ही दिनों बाद झांग ने देखा कि उसी खिलौने की तस्वीरें और वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
अब लोग इस घोड़े को खुद से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'काम पर हमारा चेहरा रोते हुए घोड़े जैसा होता है और काम के बाद मुस्कुराते घोड़े जैसा.'
A plush horse toy from Yiwu, China's famed “world's supermarket", went viral after a manufacturing mix-up created the sad "crying horse", prompting the shop to expand from two to more than 10 production lines in just 48 hours, with output surging to up to 15,000 pieces daily… pic.twitter.com/F1bDhcJsC5
— Invest in China (@investing_china) January 14, 2026
वर्क प्रेशर की भावनाओं से जुड़ गया खिलौना
इस रोते हुए घोड़े ने खासकर ऑफिस वर्कर्स के दिल को छू लिया. कई लोगों ने कहा कि यह खिलौना उनकी थकान, तनाव और बोझ को बयां करता है. सोशल मीडिया पर यह खिलौना वर्क लाइफ स्ट्रेस का प्रतीक बन गया.
डिमांड इतनी बढ़ी कि खोलनी पड़ीं 10 नए प्रोडक्शन
वायरल होने के बाद मांग इतनी बढ़ गई कि जनवरी के मिड तक कंपनी को हर दिन 15 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिलने लगे. मांग पूरी करने के लिए फैक्ट्री में 10 नई प्रोडक्शन लाइनें शुरू करनी पड़ीं. दिलचस्प बात यह है कि अब कंपनी जानबूझकर उदास चेहरे वाला वर्जन ही बना रही है.
ये भी पढ़ें