Portable swimming pool
Portable swimming pool सहारनपुर में इन दिनों गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. ऐसे में राहत पाने के लिए कई लोग स्विमिंग पूल की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन सभी के लिए ये संभव नहीं हो पाता. इसी परेशानी का देसी समाधान निकाला है सहारनपुर के कुछ युवाओं ने, जिन्होंने देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर ट्रॉली को चलता फिरता स्विमिंग पूल बना दिया.
ट्रॉली में पन्नी बिछाकर भरा पानी, बना लिया पोर्टेबल पूल
इन लड़कों ने ट्रॉली में पन्नी बिछाकर उसमें पानी भर दिया, जिससे अब यह ट्रॉली न सिर्फ चलती है बल्कि चलते हुए ही लोग इसमें नहा भी सकते हैं. गर्मी से राहत पाने का यह देसी तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सड़क पर चलते इस अनोखे स्विमिंग पूल में लड़के पानी की मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
भीड़ और गंदगी से परेशान होकर आया ये आइडिया
स्थानीय युवक वंश ने बताया कि शहर में कई स्विमिंग पूल हैं, लेकिन वहां की गंदगी और भीड़ से परेशान होकर उन्होंने यह स्वदेशी समाधान निकाला. उनका कहना है कि भीड़-भाड़ वाले पूल में नहाना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इसलिए उन्होंने अपने खेत में इस्तेमाल होने वाली ट्रॉली को ही स्विमिंग पूल में बदल दिया. इस अनोखे पूल को बनाने में चार से पांच युवकों ने मिलकर मेहनत की है. ट्रॉली को पॉलिथीन से अंदर से पूरी तरह ढक कर पानी भरा गया ताकि रिसाव न हो और मजे से नहाया जा सके.
खेतों की ओर भी निकले नहाते-झूमते, लोग देखकर हैरान
वंश ने बताया कि आज ही उन्होंने इसे बनाया और खेतों की ओर घूमने भी निकले. उनके दोस्त आज़म ने कहा कि बच्चों को गर्मी से बिलबिलाते देख उन्हें यह विचार आया. बच्चों के लिए यह चलता फिरता स्विमिंग पूल किसी झूले से कम नहीं लग रहा है. अब वे इसे कभी अपने खेत में तो कभी गांव की गलियों में लेकर घूमते हैं, जहां लोग इसे देखकर चकित रह जाते हैं. इस अनोखे जुगाड़ ने साबित कर दिया कि देसी दिमाग और थोड़ी सी मेहनत मिलकर बड़ी राहत का जरिया बन सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गर्मी के मौसम में यह प्रयोग लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इसे अपनाने का विचार भी कर रहे हैं. यह देसी स्विमिंग पूल बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजन का नया जरिया बन गया है. यह दिखाता है कि भारतीय युवाओं में नवाचार की कोई कमी नहीं, बस जरूरत है सोचने की और उसे अमल में लाने की.
वंश बताते हैं, यह स्विमिंग पूल का आईडिया इसीलिए आया क्योंकि हमारे यहां पर बहुत सारे स्विमिंग पूल हैं और हम वहां पर जाते हैं तो वहां पर अलग-अलग किस्म के लोग आते हैं. कोई किसी चीज का बीमार है तो कोई किसी चीज का बीमार है, और वहां पर बहुत ज्यादा पॉल्यूशन होता है. इसीलिए हमने यह देसी स्विमिंग पूल तैयार किया है. गर्मी बहुत पड़ रही है लेकिन इस देसी स्विमिंग पूल में पूरा आनंद आ रहा है.
-राहुल कुमार की रिपोर्ट