
हिंगोली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के कलेक्टर राहुल गुप्ता के सरकारी आवास पर बीती रात चंदन के पेड़ की चोरी हो गई. यह घटना तब सामने आई जब शनिवार सुबह कलेक्टर साहब बंगले से बाहर निकले और देखा कि दरवाजे के सामने लगा चंदन का पेड़ गायब है.
चोर काट ले गया पेड़ का बीच का हिस्सा
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह चोरी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई. उस वक्त कलेक्टर अपने आवास में सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात चोर ने बंगले की सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर चुपचाप पेड़ काटा और उसके बीच का कीमती हिस्सा ले उड़ा. सबसे हैरानी की बात यह है कि उस समय दो पुलिस गार्ड ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई भनक तक नहीं लगी.
मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम पहुंची
सुबह जब जिलाधिकारी राहुल गुप्ता बंगले से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि जिस चंदन के पेड़ को रोज नजरों से देखते थे, वह जड़ से कटा हुआ है. पास जाकर निरीक्षण किया तो पता चला कि चोर पेड़ का कीमती हिस्सा काटकर ले गया है. घटना की सूचना मिलते ही हिंगोली पुलिस सक्रिय हो गई. मौके पर डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अफसरों की टीमें जांच के लिए पहुंचीं. साथ ही अज्ञात अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं.
सिक्योरिटी के रहते पेड़ कैसे काट ले गए चोर
कलेक्टर के घर जैसी हाई-सिक्योरिटी लोकेशन पर ऐसी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. बंगले पर मौजूद दो पुलिसकर्मी आखिर क्या कर रहे थे? रात में चुपचाप कोई पेड़ काटकर भाग गया और किसी को भनक तक नहीं लगी.
चंदन की चोरी से दहशत
गौरतलब है कि चंदन की लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत होती है, और यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में महाराष्ट्र के कई जिलों में चंदन की चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. यह घटना बताती है कि अब चोर प्रशासनिक अधिकारियों के घरों तक पहुंचने लगे हैं. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है.