
आप और हम में से ज्यादातर लोग वैलेंटाइन वीक के बारे में ही जानते हैं, जो 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. इन सात दिनों में लोग अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं और अच्छी-अच्छी जगह घूमने जाते हैं. कुछ लोग एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट्स देकर वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. वहीं वैलेंटाइन वीक के खत्म होने के बाद 15 फरवरी से शुरू होता है एंटी-वेलेंटाइन वीक, जिसे ऐसे लोग पसंद करते हैं, जिन्हें पूरे वैलेंटाइन वीक में अपने प्यार को पाने का ज्यादा अनुभव नहीं होता है.
क्या होता है स्लैप डे ?
एंटी वैलेंटाइन डे की शुरुआत स्लैप डे से होती है. स्लैप डे को हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है. अगर आपको वैलेंटाइन डे पसंद नहीं है या आपका भी किसी ने दिल तोड़ा है तो यह दिन आपके लिए है. अगर आप किसी से एक तरफा प्यार करते हैं तो भी यह दिन आपके लिए है.
किसी को 'सचमुच' थप्पड़ न मारें
स्लैप डे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है. यदि आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों की स्टोरीज़ /स्टेटस उनके पार्टनर के साथ देख देख के बोर हो गए हैं, तो स्लैप डे आपके लिए एक राहत के रूप में आता है क्योंकि यह आपको कुछ मस्ती करने का मौका देता है. स्लैप डे का असली मतलब किसी को थप्पड़ मारना नहीं बल्कि फन और गेम्स के जरिए मौज करना है.
स्लैप डे के दिन क्या करें?
स्लैप डे के दिन अकेलेपन की उन सभी भावनाओं को पहचाने, जिन्होंने आपको घेर रखा है और अपने से दूर फेंक दें. यदि आपका दिल टूट गया है और अपनी एक्स के साथ बिताए दिन आपको याद आते हैं तो स्लैप डे आपको यह याद दिलाने के लिए है कि आपको आगे बढ़ना चाहिए. बाहर जाइए, दोस्तों से मिलिए और निगेटिविटी को दूर करिए. स्लैप डे आपके लिए एक टॉक्सिक व्यक्ति के साथ सभी संबंधों को खत्म कर अपने जीवन को डिटॉक्स करने का दिन है.