
शादी एक ही बार होती है...कई लोगों के लिए ये सिंपल तो कुछ लोगों के लिए सपना सच होने जैसा हो सकता है. कुछ लोग बेहद सादे अंदाज में सात फेरे लेना पसंद करते हैं तो कुछ इसे ऐसा बनाना चाहते हैं कि दुनिया याद रखें. अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो यूएस की एक स्पेस ट्रैवल कंपनी आपको स्पेस में शादी करने का मौका दे रही है. हालांकि इसके लिए बकायदा फीस भी तय की गई है...और इसके लिए बुकिंग भी पहले करानी पड़ती है. डेस्टिनेशन वेडिंग, बीच वेडिंग से हटकर दुनिया में अब स्पेस वेडिंग का फॉर्मूला पॉपुलर हो रहा है.
स्पेस में शादी करने की वेटिंग लिस्ट लंबी
स्पेस कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने घोषणा की है कि वह प्यार करने वाले जोड़ों के लिए पहली बार स्पेस वेडिंग लेकर आई है. इसकी मांग भी आसमान छू रही है. वेटिंग लिस्ट ऐसे कपल्स से भर गई है जो अपनी शादी को दुनिया से बाहर एक ऐसी जगह पर करना चाहते हैं, जहां चांद सितारों के अलावा और कुछ नहीं है. स्पेस में जाने वाले इस बलून में नेप्च्यून कैप्सूल होता है, जिसमें कपल बैठ सकते हैं और ऊपर से पृथ्वी की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.
स्पेस वेडिंग के लिए करा सकते हैं बुकिंग
Space Perspective के को फाउंडर Jane Poynter ने बताया, हमारे पास इसे लेकर इंक्वायरी आनी भी शुरू हो गई है. हमारे पास पहले से ही ऐसे लोग हैं जो अंतरिक्ष में पहली शादी करना चाहते हैं, इसलिए हम देखेंगे कि पहला कौन होगा. नेप्च्यून स्पेस क्राफ्ट को 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेस की सैर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जो लोग मेडिकली फिट हैं वो इसपर बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सीधे बुकिंग की जा सकती है.
ये सुविधाएं मिलेंगी
कंपनी की हर एक फ्राफ्ट हाइड्रोजन से भरे स्पेसबैलून से संचालित होती है. ये 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उठती है. इसमें बार, रिफ्रेशमेंट, वाई-फाई, टॉयलेट के साथ एक फ्लोटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं हैं. अगर आप भी अपनी शादी यादगार बनाने के लिए स्पेस जाना चाहते हैं तो एक सीट के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की रकम चुकानी पड़ेगी. कंपनी का दावा है कि इसका सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा.