
डिजिटल जमाने में जहां डेटिंग ऐप्स लोगों को जोड़ने का दावा करते हैं, वहीं अमेरिका जैसे देश में सिंगल्स की हालत ऐसी हो गई है कि अब महिलाएं प्यार पाने के लिए सलाद चुराने लगी हैं. सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क की सड़कों पर यह ट्रेंड वायरल हो रहा है.
जब डेटिंग ऐप्स फेल हो गए
आज की तेज रफ्तार दुनिया में लोग डिजिटल कनेक्शन तो बना लेते हैं, लेकिन रियल कनेक्शन की कमी साफ झलकने लगी है. डेटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम डीएम में रिस्पॉन्स का डर और रोजमर्रा की जिंदगी में बातचीत की हिम्मत न होने से अब डेटिंग नामुमकिन बनती जा रही है.
मैनहैटन में चल रहा अनोखा ट्रेंड
न्यूयॉर्क के मिडटाउन इलाके में कुछ लड़कियां ऑफिस लंच टाइम में उन जगहों पर जाती हैं जहां फाइनेंस सेक्टर के पुरुष लंच ऑर्डर करते हैं. वे उनका सलाद का ऑर्डर उठा लेती हैं, उसपर लिखा नाम देखकर LinkedIn पर सर्च करती हैं और फिर मैसेज भेजती हैं, “सॉरी! मैंने गलती से तुम्हारा सलाद ले लिया, चलो अगला मैं खरीद देती हूं.”
क्या ऐसा करना वाकई रोमांटिक है?
हालांकि, अभी तक किसी ने यह नहीं बताया कि इस तरीके से सच में किसी को डेट किया या नहीं, लेकिन टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर यह ट्रेंड वायरल हो चुका है. कई लोग इसे क्रिएटिव मानते हैं, तो कुछ इसे गलत मानते हैं.
लड़के खुद से बात करने से डरते हैं
डेटिंग कोच ब्लेन एंडरसन का कहना है कि 53% पुरुष इसलिए महिलाओं से बात नहीं करते क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं 'क्रीपी' न समझ लिया जाए. न्यूयॉर्क पोस्ट के सर्वे में एक युवक जोनाथन मेंडोजा ने कहा, “जब लड़की खुद बात करती है तो अच्छा लगता है, पर मैं खुद पहल नहीं करता.”