scorecardresearch

हमें कुछ लोग Attractive क्यों लगने लगते हैं?, जानिए इसके पीछे का साइंस

एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो लोग हमें अपनी तरह लगते हैं और जिनकी सोच हमारी तरह होती है ऐसे लोगों के प्रति हमारा आकर्षण ज्यादा होता है.

why we find certain people attractive why we find certain people attractive
हाइलाइट्स
  • Opposites Attract का जमाना गया

  • क्यों ऐसे लोगों को देखकर होने लगता है Attraction

आपने लोगों को कहते सुना होगा... Opposites attract लेकिन एक नए अध्ययन ने इस थ्योरी को खारिज कर दिया है. अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, लोग अक्सर उन लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं जिनसे उनकी आदतें मिलती हैं. सिंपल शब्दों में कहें तो जिन लोगों से आपकी पसंद मिलेगी आपका मन भी उनकी तरफ आकर्षित होगा.

विचार मिलने वालों की तरह होते हैं अट्रैक्ट

बोस्टन यूनिवर्सिटी क्वेस्टॉम स्कूल ऑफ बिजनेस के सहायक प्रोफेसर चार्ल्स चू कहते हैं, एक तरह की पर्सनालिटी और पसंद शेयर करने वाले लोगों को लगता है कि उनमें कुछ खास है और इसलिए वे एक दूसरे से आकर्षित होते हैं. हम किसी ऐसे शख्स को पसंद करते हैं जिनके विचार राजनीतिक मुद्दे पर हमसे मिलते हैं. हमारी म्यूजिक च्वॉइस उससे मैच करती है, या वो केवल उन्ही चीजों पर हंसते हैं जिन्हें सुनने के बाद हमे भी हंसी आती है.

ऐसे लोग करते हैं ज्यादा आकर्षित

अध्ययन के प्रमुख लेखक का कहना है कि यह विचार प्रक्रिया एक प्रकार की मनोवैज्ञानिक अनिवार्यता से प्रेरित है, जो खुदपर और किसी के विचारों पर लागू होती है. हम उन लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं या समय बिताना चाहते हैं जो हमें सहज महसूस करवाएं. जिन लोगों के साथ हम वैसे बने रहे जैसे हम हैं, वहीं लोग हमें आकर्षित करते हैं. स्टडी के मुताबिक सिंपल सा हैलो बोलकर उसके बाद दिलचस्प बातचीत करने वाले लोग ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं.

कैसे होता है दो लोगों के बीच अट्रैक्शन

जब दो लोग एक दूसरे की तरह आकर्षित होते हैं तो दिमाग में खास केमिकल रिएक्शन होता है. ऐसे में धीरे-धीरे दोनों हर समय एक दूसरे के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. शरीर में अधिक डोपामाइन बनने के कारण दो लोग केवल एक दूसरे के बारे में सोचने लगते हैं. डोपामाइन दिमाग को लगातार एक ही शख्स के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. स्टडी के मुताबिक जिन्हें पाना मुश्किल होता है, उनकी ओर हमारा आकर्षण भी ज्यादा होता है. महिलाएं अक्सर बड़ी उम्र के पुरुषों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं.