scorecardresearch

इस नदी के पानी में बहता है सोना! लोगों की कमाई का है जरिया

नदी से निकलने वाले सोने के इन कणों का साइज चावल के दाने या उससे थोड़े बड़े होते हैं. रेत से सोने के कणों को छानने में साल भर की मेहनत होती है. झारखंड के कई इलाकों के लोग रेत से सोना छानने का काम करते हैं और इस काम के बदले 80 से 100 रुपए कमाते हैं. एक आदमी सोने के कण बेचकर एक महीने में 5 से 8 हजार रुपए कमा लेता है. हालांकि बाजार में इस एक कण की कीमत करीब 300 रुपए या उससे ज्यादा होती है.

स्वर्णरेखा नदी स्वर्णरेखा नदी
हाइलाइट्स
  • झारखंड राज्य में बहती है स्वर्णरेखा नदी

  • सोना निकलने की वजह से पड़ा स्वर्णरेखा नाम

SwarnaRekha River: भारत में 400 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी नदियां बहती हैं. इन तमाम नदियों की कुछ न कुछ खासियत भी है. गंगा नदी सबसे पवित्र मानी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में एक ऐसी नदी भी है जहां पानी के साथ सोना भी बहता है. झारखंड में बहने वाली यह नदी स्वर्णरेखा के नाम से जानी जाती है. इसे सोने की नदी भी कहा जाता है. 

सैकड़ों सालों से वैज्ञानिक भी इसके पीछे के रहस्य का पता नहीं लगा पाए हैं. भू-वैज्ञानिक ये तर्क देते हैं कि ये नदी तमाम चट्टानों से होकर नदी गुजरती है. इसी दौरान घर्षण की वजह से सोने के कण इसमें घुल जाते हैं. बता दें कि स्वर्णरेखा नदी झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलकों में बहती है. इस नदी से जुड़ी हुई एक दिलचस्प बात ये है कि रांची में मौजूद ये नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद उस क्षेत्र की किसी भी दूसरी नदी में जाकर नहीं मिलती, बल्कि यह नदी सीधे बंगाल की खाड़ी में गिरती है.

कुछ इलाकों में इस नदी को सुबर्ण रेखा के नाम से भी जाना जाता है. इस नदी का उद्गम रांची से करीब 16 किमी दूर से होता है. इस नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है. स्वर्ण रेखा और उसकी एक सहायक नदी भी है जिसका नाम है ‘करकरी’. इस नदी की रेत में भी सोने के कण पाए जाते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि स्वर्ण रेखा में सोने का कण, करकरी नदी से ही बहकर पहुंचता है.

नदी से निकलने वाले सोने के इन कणों का साइज चावल के दाने या उससे थोड़े बड़े होते हैं. रेत से सोने के कणों को छानने में साल भर की मेहनत होती है.

झारखंड के कई  इलाकों के लोग  रेत से सोना छानने का काम करते हैं और इस काम के बदले  80 से 100 रुपए कमाते हैं. एक आदमी सोने के कण बेचकर एक महीने में 5 से 8 हजार रुपए कमा लेता है. हालांकि बाजार में इस एक कण की कीमत करीब 300 रुपए या उससे ज्यादा होती है.