scorecardresearch

तमन्ना भाटिया जैसी मिल्की स्किन चाहिए? तो जान लें उनका अनोखा ब्यूटी सीक्रेट, चेहरे पर लगाती हैं ये एक चीज!

तमन्ना भाटिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो, अपनी मां के एक खास घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें सिर्फ दो चीजों बेसन और दही की जरूरत होती है. गुलाब जल के साथ मिलाने पर यह त्वचा को सर्दियों के लिए तैयार करने और एक्सफोलिएट करने में कमाल का काम करता है.

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया

Tamannaah Bhatia Beauty Secret: क्या आप भी तमन्ना भाटिया की तरह ग्लोइंग और दूध-मक्खन की तरह स्किन चाहते हैं? बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी दमकती त्वचा के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस फ्लफी स्किन का राज क्या है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

दरअसल, तमन्ना भाटिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो, अपनी मां के एक खास घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें सिर्फ दो चीजों बेसन और दही की जरूरत होती है. गुलाब जल के साथ मिलाने पर यह त्वचा को सर्दियों के लिए तैयार करने और एक्सफोलिएट करने में कमाल का काम करता है.

तमन्ना की फ्लफी स्किन का राज
तमन्ना बताती हैं कि, बेसन और दही से बना ये घरेलू फेस मास्क त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है, साथ ही त्वचा को साफ भी करता है. यह त्वचा के पोर्स को खोलता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. वहीं, ठंडा दही सूजन-रोधी गुणों से भरपूर होता है और सूजन को शांत करता है. आखिर में गुलाब जल को बेहतरीन टोनर माना जाता है, जो ठंडक का एहसास देता है और त्वचा के पीएच को संतुलित करता है.

कैसे बनाएं पैक
पैक बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेसन, एक से दो बड़े चम्मच दही और गुलाब जल की कुछ बूंदों की जरूरत होगी.

तमन्ना भाटिया के बेसन और दही से बने होममेड फेस मास्क की आसान रेसिपी

  • दो बड़े चम्मच बेसन को एक से दो बड़े चम्मच दही में मिला लें.
  • चिकना पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल मिलाएं. और आपका पैक तैयार है.
  • इसे अपने चेहरे पर, आंखों के नीचे और गर्दन पर लगाएं.
  • इसे अपनी त्वचा पर कम से कम 10-15 मिनट तक लगा रहने दें ताकि यह अपना असर दिखा सके.
  • फिर गुनगुने पानी से धो लें, हल्के हाथों से सुखा लें और मॉइस्चराइजर लगाएं.
  • कोमल और चमकदार त्वचा के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: