scorecardresearch

बिना किसी पार्टनर या मेटिंग के इस Boa Snake ने दिया 14 बच्चों को जन्म, जानिए कैसे है यह संभव

क्या आपने कभी सुना है कि किसी मादा जीव या जंतु ने बिना नर साथी के ही बच्चे को जन्म दे दिया हो ? आप सोच रहे होंगे कि ऐसा संभव नहीं है. लेकिन ऐसा हुआ है. एक सांप ने 14 ब्च्चों को जन्म दिया है. और हैरानी की बात ये कि बिना किसी पार्टनर या मेटिंग के. चलिए जानते हैं कैसे.

Snake (Photo-Unsplash) Snake (Photo-Unsplash)

सांप के बारे में वैसे तो आपने कई रोचक बातें सुनी होंगी. लेकिन आज हम एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जिसने बिना किसी पार्टनर या बिना किसी नर सांप के स्पर्म के 14 बच्चों को जन्म दिया है. आप सोच रहे होंगे आखिर यह कैसे संभव है कि कोई मादा सांप बिना नर सांप के संपर्क में आए या मिलन किए बच्चे को जन्म दे दे. लेकिन ये हुआ है. चलिए आपको विस्तार से इस खबर के बारे में बताते हैं. 

9 साल से समझ रहे थे नर
 
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ कॉलेज में एक बोआ प्रजाति के सांप ने 14 बच्चों को जन्म दिया है. सांप का नाम रोनाल्डो है.  हैरान करने वाली बात ये कि कॉलेज में पशु और जीव जंतू का देखभाल करने वाले पीट क्विनलैन का मानना ​​था कि रोनाल्डो नर था.  उनका कहना है कि रोनाल्डो पिछले 9 साल से मेरे पास है और वह किसी नर सांप के संपर्क में नहीं आया. वह अकेले रहता था.  

क्विनलैन ने कहा कि मैंने करीब 9 साल पहले रोनाल्डो का रेस्क्यू किया था. पिछले दो साल से पोर्ट्समाउथ कॉलेज में जानवरों की देखभाल का काम कर रहा हूं. जब मैं यहां आया तो अपने साथ रोनाल्डो को भी ले आया. क्विनलैन ने बताया कि जिस दिन रोनाल्डो ने बच्चों को जन्म दिया उस दिन वे वहां नहीं थे. एक स्टाफ ने उन्हें बताया कि टैंक में छोटे-छोटे सांप घुम रहे हैं. और जब उन्होंने देखा तो हैरान रह गए.

सम्बंधित ख़बरें

जानिए कैसे हुआ ये संभव

इस प्रक्रिया को पार्थेनोजेनेसिस (अनिषेक जनन) के रूप में जाना जाता है. यानी जीव बिना कभी संभोग किए अलैंगिक रूप से संतान पैदा कर सकते हैं. सांप में बोआ प्रजाति ही एक ऐसा सांप है जिसके पास अलैंगिक रूप से बच्चे पैदा करने की क्षमता होती है. इस प्रक्रिया में बिना स्पर्म के ही गर्भाशय में अंडे बन जाते हैं. ये एक बेहद ही दूर्लभ प्रक्रिया है. ऐसा अब तक केवल तीन बार ब्राजील के इंद्रधनुष नाम के बोआ के साथ हुआ है. सांप के अलावा अमेरिका में मछली की एक प्रजाति स्टिंगरे भी बिना किसी साथी के गर्भवती हो गई थी.