
चीन में एक आदमी ने अपने को-वर्कर का वर्क प्लान चुराने के लिए उसकी ड्रिंक में तीन अलग-अलग मौकों पर "सच बोलने वाली" दवा (Truth Serum) मिलाकर कई सुर्खियां बटोरी हैं. यह घोटाला तब शुरू हुआ जब शंघाई के ली नाम के एक व्यक्ति को एक बिजनेस ट्रिप के दौरान एक तथाकथित "ट्रुथ सीरम" मिला. बेचने वाले ने दावा किया था कि "बस कुछ बूंदें ही लोगों को सच बोलने पर मजबूर कर देंगी."
इससे ली को जिज्ञासा हुई और उसने इसके प्रभावों का टेस्ट लेने का फैसला किया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि ली ने अपने को-वर्कर वांग को इस टेस्ट के लिए चुना, ताकि सीरम के जरिए से वांग की योजनाओं को समझा जा सके. इसके बाद उन्होंने 29 अगस्त, 2022 को ज़ुहुई ज़िले में एक डिनर के दौरान चुपके से वांग की ड्रिंक में "ट्रुथ सीरम" मिला दिया. लेकिन इससे उसने सच उगलना शुरू नहीं कर दिया.
ट्रुथ सीरम पीकर क्या हुआ?
ट्रुथ सीरम पीकर वह नहीं हुआ जिसकी ली को उम्मीद थी. नतीजा यह हुआ कि वांग को चक्कर आने लगे बेहोश होने के बाद उसे 30 और 31 अगस्त को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. इसके बाद 13 अक्टूबर, 2022 को यांग्पू ज़िले में एक और डिनर के दौरान ली ने यही हरकत दोहराई. एक बार फिर बीयर में 'ट्रुथ सीरम' मिला दिया. वांग को फिर से चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी.
तीसरी और आखिरी घटना छह नवंबर, 2022 को हुई. एक बार फिर वांग खतरे से अनजान, ली के साथ डिनर में शामिल हो गया. जब वांग का ध्यान कुछ देर के लिए भटक गया, तो ली ने मौके का फ़ायदा उठाते हुए उसकी ड्रिंक में "ट्रुथ सीरम" मिला दिया. उसे गुलदाउदी की चाय से ढक दिया और वांग को धोखे से उसे पीने के लिए मजबूर किया. इसके तुरंत बाद वांग को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया. उसे अगले दिन फिर से अस्पताल जाना पड़ा.
कैसे खुला राज़?
इस तीसरी घटना के बाद ही वांग को किसी गड़बड़ी का शक होने लगा. उसे याद आया कि पिछले दो डिनर के बाद भी उसे ऐसे ही लक्षण हुए थे. मेडिकल जांच के बाद वांग के पेशाब और बाल के नमूनों में शामक घटक पाए गए. वांग के सैंपल में क्लोनाज़ेपम और ज़ाइलाज़िन पाए गए. ये दोनों ही नर्वस सिस्टम पर असर डालने वाले ड्रग हैं. बाद की जांच से पता चला कि ली के तथाकथित "ट्रुथ सीरम" में क्लोनाज़ेपम और ज़ाइलाज़िन दोनों मौजूद थे.
रिपोर्ट के अनुसार, जब सरकारी अभियोजन अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, तो ली ने वांग को "ट्रुथ सीरम" देने के तीनों मामलों को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया. हाल ही में, शंघाई जिंगान ज़िला जन न्यायालय ने ली को धोखे से नशीली दवाओं का सेवन कराने का दोषी पाया. ली को तीन साल और तीन महीने की जेल और 10,000 युआन का जुर्माना लगाया गया है. वांग की मौजूदा स्थिति और संभावित दीर्घकालिक दुष्प्रभावों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.