OTT Release this week, new ott release
OTT Release this week, new ott release
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर एक्शन और रोमांस का ऐसा धमाकेदार मेल देखने को मिलने वाला है कि दर्शक इसे मिस नहीं करना चाहेंगे. प्यार, थ्रिलिंग एक्शन, रियलिटी मनोरंजन और कुकिंग ड्रामा, सब कुछ एक ही समय पर उपलब्ध होगा. तो तैयार हो जाइए इन पांच नई और दमदार OTT रिलीज के लिए.
अखंडा 2
फिल्म अखंडा 2 इस हफ्ते प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म पिछले पार्ट की तरह एक्शन से भरपूर होने वाली है जिसमें दिल को छू लेने वाले रोमांटिक सीन भी शामिल हैं. फिल्म की कहानी में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा पैक मिलेगा और यह दोनों ही जॉनर एक्शन और रोमांस का पैकेट है.
2. दे दे प्यार दे 2
हिट रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे का दूसरा पार्ट (De De Pyaar De 2) भी इसी हफ्ते Amazon Prime Video पर रिलीज किया जा रहा है. पहले वाले पार्ट की तरह, इस फिल्म में भी प्यार, ड्रामा और कॉमेडी का मजा मिलेगा.
यंग दर्शकों के लिए यह फिल्म खास तौर पर दिलचस्प होगी क्योंकि इसमें लव स्टोरी और रिश्तों की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी.
3. मास्क
Mask एक अलग थीम वाली फिल्म है जो इस हफ्ते Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म थ्रिलर, एक्शन और इमोशनल कहानी का बेहतरीन संगम है.
अगर आप ऐसे कंटेंट पसंद करते हैं जिसमें सस्पेंस और कहानियों का ट्विस्ट-टर्न शामिल हो, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
4. स्प्लिट्सविला एक्स6
यह रिएलिटी शो प्यार, प्रतियोगिता और रोमांस से भरा नया सीजन लेकर आ रहा है. यह सीजन Voot पर रिलीज हो रहा है और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिच रहा है.
5. मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9
खाना खाने और पकाने में रुची रखने वालों के लिए MasterChef India Season 9 भी इस हफ्ते ही Star Plus / Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगा. यह शो कुकिंग चैलेंजेस और स्वाद के साथ दर्शकों को बांधे रखेगा.
ये भी पढ़ें
ये भा देखें