scorecardresearch

मरते मनी प्लांट में डाल देगी जान ये 2 रुपये की चीज, पौधों के लिए है संजीवनी... हफ्ते भर में दिखेगा कमाल

Trick To Boost Money Plant Growth Faster: मनी प्लांट को भले ही आसान पौधा माना जाता है, लेकिन अगर इसकी मिट्टी सही न हो तो यह लंबे समय तक हेल्दी नहीं रह पाता. साथ ही ओवर वायरिंग या अंडरवॉटरिंग यानी कि मनी प्लांट को जरूरत से ज्यादा या कम पानी देने से भी इसपर नेगेटिव असर पड़ता है. वहीं जरूरत के मुताबिक पौधे को रोशनी नहीं मिलने से भी मनी प्लांट सूखने लगता है.

मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने का तरीका मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने का तरीका

Money Plant Care Tips: क्या आपके घर में लगे मनी प्लांट सूख रहा है और उसकी ग्रोथ रुक गई है? खैर.. ये तो घर-घर की कहानी है, लेकिन हम आपको बता दें कि अब आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में जिसे पौधों के लिए संजीवनी माना जाता है. इसे मिट्टी में मिलाकर मनी प्लांट में डालने से आपका पौधा एकदम खिल उठेगा और ग्रोथ भी डबल हो जाएगी. तो चलिए आपको बताते हैं इस संजीवनी के बारे में.

क्यों सूख जाता है मनी प्लांट?
मनी प्लांट को भले ही आसान पौधा माना जाता है, लेकिन अगर इसकी मिट्टी सही न हो तो यह लंबे समय तक हेल्दी नहीं रह पाता. साथ ही ओवर वायरिंग या अंडरवॉटरिंग यानी कि मनी प्लांट को जरूरत से ज्यादा या कम पानी देने से भी इसपर नेगेटिव असर पड़ता है. वहीं जरूरत के मुताबिक पौधे को रोशनी नहीं मिलने से भी मनी प्लांट सूखने लगता है.

मनी प्लांट की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?
अगर आप मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्पेशल घोल बनाना होगा, जो कि घर में रखे कुछ सामान से ही बन जाएगा. घोल बनाने के लिए आपको आधा लीटर पानी, एक चम्मच हल्दी पाउडर,  2 रुपये का कॉफी पाउडर का पैकेट और 2 चम्मच कच्चा दूध की जरूरत होगी.

ऐसे बनाएं धोल
सबसे पहले एक बर्तन में आधा लीटर पानी ले लें और पानी में 2 रुपये के कॉफी के पैकेट को पूरा डाल दें. इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि कोई गांठ न रह जाए. अब इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और आखिर में 2 चम्मच कच्चा दूध डालें डालकर सभी सामग्री को एक साथ मिला लें. लो बन गया मैजिक घोल.

इस घोल को सीधे मनी प्लांट की मिट्टी में डालें. साथ ही हर 15 दिन में एक बार एक इस मिश्रण का इस्तेमाल करें. आप देखेंगे कि, शुरुआती 10 दिनों के भीतर ही मनी प्लांट में फर्क नजर आने लगेगा. पत्तियां हरी और चमकदार हो जाएंगी और नई ग्रोथ दिखने लगेगी.

ये भी पढ़ें: