Couple stole back their own car
Couple stole back their own car मान लीजिए, अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाए, तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? ज्यादातर लोग सीधे पुलिस स्टेशन जाएंगे और FIR दर्ज कराएंगे या आसपास के CCTV फुटेज की जांच करेंगे. यूके में एक कपल के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनकी घर के बाहर खड़ी जगुआर चोरी हो गई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस की सुस्ती देखकर कपल ने खुद ही एक शानदार प्लान बनाया और चोरों से अपनी गाड़ी वापस ले ली. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
चोरी की रिपोर्ट की तो पुलिस ने कुछ नहीं किया
लंदन के ब्रुक ग्रीन इलाके में रहने वाले मिया फोर्ब्स पिरी और मार्क सिम्पसन की जगुआर चोर चुरा ले गए. जगुआर में घोस्ट इम्मोबिलाइजर, एप्पल एयरटैग ट्रैकर जैसा हाई सिक्योरिटी सिस्टम लगा था. कपल ने जब पुलिस से मदद मांगी, तो पुलिस ने कुछ खास कार्रवाई नहीं की. इसके बाद कपल ने खुद ही अपनी कार की खोज शुरू की और चिसविक में एक सुनसान गली में अपनी कार को पाया.
अपनी गाड़ी चोरों से वापस चुरा लाया कपल
मिया फोर्ब्स पिरी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, "अपनी ही गाड़ी को वापस चुराना एक तरह से मजेदार था. लेकिन यह सोचने वाली बात है कि क्या हमें ऐसा करना चाहिए था और न केवल यह, बल्कि यह भी कि पुलिस को इस मामले में कोई रुचि क्यों नहीं थी." उन्होंने यह भी कहा कि अगर चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो वे दोबारा किसी की कार चुराएंगे.
चोरों ने कार का बदल दिया था हुलिया
कपल को सूनसान जगह पर अपनी कार खड़ी हुई मिली. हालांकि चोरों ने उसके इंटीरियर्स और कालीनों को उखाड़ दिया था. पुलिस ने बाद में कहा कि वे फोरेंसिक टीम भेजेंगे और कार के नीचे की तरफ और फ्यूज बॉक्स में उंगलियों के निशान तलाशेंगे. हालांकि, मिया ने यह भी कहा कि पुलिस को उन्हें पहले ही यह सलाह देनी चाहिए थी कि वे कार को न छुएं, ताकि सबूत सुरक्षित रहते.
ब्रिटेन में कार चोरी की बढ़ती घटनाएं
ब्रिटेन में कार चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. 2024 में हर 4 मिनट 3 सेकंड में एक कार चोरी हुई, जिससे कुल लगभग 130,000 मामले सामने आए. चोर अब चोरी के लिए उन्नत तकनीकों जैसे रिले डिवाइस और की क्लोनिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं.