scorecardresearch

Dream11 Winner: पिता किसान, बेटा निकला करोड़पति, Dream 11 में गेम खेलकर एक झटके में बना 4 करोड़ का मालिक

किस्मत किसी की कब और कहां पलट जाए कहा नहीं जा सकता है... ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में, जहां एक किसान के बेटे ने महज 39 रुपये लगाकर पूरे 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. अब ये शख्स न सिर्फ अपने गांव वालों की नजर में विनर बन चुका है, बल्कि उसकी ये कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

Mangal Saroj, winner of Dream 11 Rs 4 crore lottery. Mangal Saroj, winner of Dream 11 Rs 4 crore lottery.
हाइलाइट्स
  • 39 रुपये लगाकर जीते 4 करोड़ रुपये

  • बिजनेस में लगाना चाहते हैं पैसे

किस्मत किसी की कब और कहां पलट जाए कहा नहीं जा सकता है... ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में, जहां एक किसान के बेटे ने महज 39 रुपये लगाकर पूरे 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. अब ये शख्स न सिर्फ अपने गांव वालों की नजर में विनर बन चुका है, बल्कि उसकी ये कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

दरअसल उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले मंगल सरोज की किस्मत ऐसी पलटी कि पूरा गांव हैरान रह गया. महज 39 रुपये की मामूली राशि ने किसान के बेटे को करोड़पति बना दिया. अब उनकी सारी तकलीफें खत्म हो जाएंगी.

39 रुपये लगाकर जीते 4 करोड़ रुपये
मंगल सरोज ने पांचवीं क्लास तक ही पढ़ाई की है और आजकल प्लाई बोर्ड के काम में लगे हुए हैं. मंगल ने रोज की तरह 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में 39 रुपये खर्च कर ड्रीम 11 पर एक टीम बनाई और इसी टीम की बदौलत उन्होंने 4 करोड़ की भारी-भरकम राशि जीत ली. पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया था.

सम्बंधित ख़बरें

अकाउंट में बचे 39 रुपये की बनाई टीम
मंगल ने बताया कि उसके बैंक खाते में सिर्फ 39 रुपये ही बचे थे और उसी रकम से उसने टीम बनाई थी. मैच के तुरंत बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें उन्हें विनर बताया गया था. पहले तो मंगल को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब ये खबर सच साबित हुआ तो परिवार और गांववालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

पिता पट्टे की जमीन पर खेती करते हैं
2017 में शादी करने वाले मंगल के तीन बच्चे हैं. दो बेटे और एक बेटी. उनके पिता, सुखलाल सरोज, गांव में पट्टे की जमीन पर खेती करते हैं. खेती से जो फसल मिलती है उसका एक-तिहाई हिस्सा जमींदार को देना पड़ता है और बाकी से ही पूरा परिवार किसी तरह अपना गुज़ारा करता है.

बिजनेस में लगाना चाहते हैं पैसे
इस अद्भुत जीत ने सिर्फ मंगल की ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी है. गांव में मिठाइयां बांटी गईं, ढोल-नगाड़े बजे और हर कोई मंगल के साथ तस्वीर खिंचवाने को उत्साहित दिखा. इन पैसों के जरिए मंगल अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और अपने पिता आराम देना चाहते हैं. वो इन पैसों के जरिए कुछ बिजनेस की प्लानिंग भी कर रहे हैं.