Pan Singh Tomar Granddaughter Video Viral
Pan Singh Tomar Granddaughter Video Viral
उत्तर प्रदेश के झांसी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिजली मीटर बदलने आए JE के साथ एक लड़की हाथापाई करती नजर आ रही है. ये लड़की चंबल के बागी पान सिंह तोमर की नातिन बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने जेई की शिकायत पर आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मारपीट का वीडियो वायरल-
सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गली नजर आ रही है, और वहां भीड़ लगी हुई है. यहां कुछ बिजली विभाग के कर्मचारी भी काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी एक युवती आकर एक युवक के साथ थप्पड़ मारते हुए धक्का देने लगती है. मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव करते हैं.
युवती ने JE के साथ की मारपीट-
वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का बताया जा रहा है. वीडियो में पिट रहा युवक बिजली विभाग का जेई विभव कुमार रावत है. जेई विभव कुमार रावत ने बताया कि 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र बबीना क्षेत्र डिजिटल मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बुधवार 4 जून को बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में मीटर बदले जा रहे थे. इसी दौरान वहां रहने वाली सपना तोमर पुत्री शिवराम तोमर ने अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल को तोड़ दिया. इसके बाद थप्पड़ मारते हुए धक्का देने लगी. किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया.
पान सिंह तोमर की नातिन है युवती-
बताया जा रहा है कि आरोपी सपना तोमर चंबल के कुख्यात बागी पान सिंह तोमर की नातिन है. बागी पान सिंह तोमर ने फौजी से एथलीट तक का सफर तय किया था. इसके बाद गाँव पहुँचे पान सिंह का जमीन को लेकर परिवार से विवाद हुआ और पान सिंह बागी बन गए. वह चंबल रेंज में आतंक का पर्याय बन गए थे. पान सिंह का बेटा शिवराम सिंह तोमर भी आर्मी में भर्ती हो गया और रिटायरमेंट के बाद वह परिवार के साथ झाँसी के बबीना में रहने लगा. परिवार आज भी बबीना के पंजाबी कॉलोनी में रह रहा है.
सपना के खिलाफ मामला दर्ज-
पीड़ित सपना तोमर की मानें तो बिजली विभाग टीम ने बिना सूचना दिए उनका मीटर बदलना शुरु कर दिया था और रुपयों की मांग कर रहे थे. जिसे देने से मना किया तो उनके साथ अभद्रता की गई. जिसके जवाब में उन्होंने मारपीट की है. आरोपी युवती सपना तोमर का कहना है कि इन्होंने बिना सूचना दिए मीटर बदलना शुरु कर दिया और हमसे 5000 रुपए मांगने लगे. जब मना किया तो इन्होंने रिकॉर्डिंग करने लगे. इससे पहले यह अभद्रता भी कर चुके थे. हमने कहा कि हमारे घर में कोई पुरुष नहीं है, तीन दिन बाद आकर ले जाएं. इसके बाद भी इन्होंने हमारी बिजली काट दी.
इस मामले में बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जेई की शिकायत पर आरोपी सपना तोमर के खिलाफ धारा 121 (1), 132, 115 (2), 352 और 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
(प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: