
गुजरात के वडोदरा शहर में पानीपुरी खाने को लेकर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. मामला 18 सितंबर की शाम का है, जहां एक महिला को सिर्फ 2 पानीपुरी कम मिलने पर महिला ने ठेले वाले के खिलाफ सड़क पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस पहुंची और महिला को समझाकर थाने ले गई और पूरा मामला शांत हुआ.
पानीपुरी के लिए धरना-
वडोदरा शहर के सूरसागर के पास की यह घटना है, जहां पानीपुरी के ठेले पर महिला पानीपुरी खाने पहुंची. महिला के आरोप के मुताबिक ठेले वाले ने 20 रुपए में 6 पानीपूरी की जगह 4 पानीपुरी ही खिलाई. जिसके बाद महिला आक्रोशित हो उठी और 2 पानीपुरी कम खिलाने को लेकर छोटे बच्चे की तरह रोते हुए बीच सड़क पर ही धरना देने बैठ गई. जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफ़िक जाम हो गया और आसपास से गुजर रहे लोग भी महिला और उसकी नाराजगी की वजह जानकर अचंभित हो उठे.
महिला ने बताई धरने की वजह-
महिला से जब उसके विरोध की वजह पूछी गई तो बच्चों की तरह रोते हुए वह कहती है कि ठेले वाला चालाकी करता है. 20 रुपये की 6 पानीपुरी सबको देता है. लेकिन मुझे कम देता है. वह हमेशा यही पानीपुरी खाती है. लेकिन ठेले वाला हर बार मेरे साथ झगड़ा करता है. अब तो इसकी लारी बंद होनी चाहिए.
बुलानी पड़ी पुलिस-
महिला को शांत कराने और सड़क पर से उठाने के लिए पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी. महिला ने पुलिसकर्मियों से भी कहा कि ठेले वाला सबको 20 रुपये की 6 पानीपुरी खिलाता है, लेकिन उसने मुझे 4 ही खिलाया. मुझे 2 पानीपुरी कम क्यों दे रहा है? महिला इस जिद्द पर अड़ी थी कि पानीपुरी का ठेला बंद करवाया जाए या तो उसे 2 पानीपुरी खिलाई जाए. बाद में अच्छी खासी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा-बुझाया और उसे थाने ले गई.
महिला को एक्स्ट्रा पानीपुरी दी- दुकानदार
पानीपुरी का ठेले वाला महिला की हरकत देखकर हैरान था. उसका कहना था कि पिछले कई वर्षों से ठेला लगा रहा हूं. लेकिन ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ. महिला दो पानीपुरी कम देने का गलत आरोप लगा रही है, बल्कि महिला को एक्स्ट्रा पानीपूरी उसने खिलायी है. महिला की जिद्द और पुलिस के समझाने के बाद पानीपुरी का ठेला मैंने वहां से उस दिन के लिए हटा लिया.
ये भी पढ़ें: