

आजकल लोग घर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाते हैं. प्लांट न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि वातावरण को शुद्ध करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सभी पौधे घर के लिए शुभ नहीं होते हैं. कुछ पौधे घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा, कलह और आर्थिक समस्याएं आ सकती है. वास्तु शास्त्र और धर्म ग्रंथों में पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. कई बार हम अनजाने में ऐसे पौधे घर में लगा लेते हैं जो अशुभ माने जाते हैं. यह जानना बेहद जरूरी है कि किन पौधों को घर में लगाना शुभ है और किन्हें भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए? कौन-से पौधे घर में शुभता लाते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैक्टस और ऐसे पौधे जिनमें तेज कांटे होते हैं. घर के लिए अशुभ माने जाते हैं. ये पौधे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव, कलह और झगड़े बढ़ाते हैं. कांटे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और सुख-शांति को नष्ट करते हैं. गुलाब का पौधा कांटेदार होते हुए भी शुभ माना जाता है क्योंकि इसे प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक माना गया है.
बबूल का पौधा घर में लगाने से गरीबी और तनाव बढ़ सकता है. यह माना जाता है कि इस पौधे की मौजूदगी से घर में कर्ज और बीमारियां बढ़ती हैं. यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है इसलिए इसे घर से दूर ही रखना चाहिए.
मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर यह पौधा सूख जाए या मुरझा जाए तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए. सूखा मनी प्लांट घर में आर्थिक संकट, कर्ज और रिश्तों में कड़वाहट लाता है. हमेशा हरे-भरे और स्वस्थ मनी प्लांट को ही घर में रखें.
घर में इमली का पौधा लगाना बेहद अशुभ माना जाता है. यह पौधा घर में नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. घर में मरे हुए पौधे, सूखी टहनियां या पत्तियां रखना वास्तु दोष पैदा करता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और समृद्धि रुक जाती है. ऐसे पौधों को तुरंत हटा दें. उनकी जगह नए, हरे-भरे पौधे लगाएं.
ताड़ या नारियल का पेड़ घर के आंगन में लगाया जा सकता है लेकिन इसे घर के अंदर गमले में लगाना अशुभ माना जाता है. ये पौधे अंदरूनी वातावरण में ऊर्जा प्रवाह को रोकते हैं. नारियल और ताड़ दोनों ही बहुत ऊंचे पेड़ होते हैं. घर के बहुत पास ये पेड़ सूरज की रोशनी और हवा को रोक देते हैं. वास्तु के अनुसार, इससे घर में ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर में जमने लगती है. इससे परिवार के सदस्यों में बीमारियां और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. वास्तु में कहा गया है कि यदि घर पर लगातार किसी पेड़ की छाया रहती है तो यह आर्थिक हानि, कर्ज, और विकास में रुकावट का कारण बनती है.
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और शुभ पौधा माना जाता है. इसे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रिय पौधा माना गया है. तुलसी का पौधा लगाने से घर में कई फायदे होते हैं. घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों को दूर करता है. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को अच्छा रखता है. घर में सुख, शांति और समृद्धि लाता है. तुलसी का पौधा हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है. इसे घर के मुख्य द्वार या आंगन में रखें. तुलसी को कभी दक्षिण दिशा में न रखें.
मनी प्लांट को धन और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र में यह पौधा घर में समृद्धि और खुशहाली लाने वाला माना गया है. मनी प्लांट लगाने के कई सारे फायदे हैं. घर में धन का आगमन बढ़ाता है. पैसों से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है. रिश्तों में मधुरता और प्रेम लाता है. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. यह पौधा कभी उत्तर-पश्चिम दिशा में न लगाएं वरना आर्थिक हानि हो सकती है.
फेंगशुई और वास्तु शास्त्र के अनुसार, लकी बैम्बू पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य बढ़ाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. घर में शांति और सुख बढ़ाता है. रिश्तों में प्रेम और मधुरता लाता है. नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के अवसर बढ़ाता है. इसे घर की उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में रखें. इसे कभी अंधेरे स्थान पर न रखें, नहीं तो इसका प्रभाव कम हो जाएगा.
नीम का पेड़ शुद्धता और स्वास्थ्य का प्रतीक है. यह औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी सहायक है. घर में बीमारियों और नकारात्मक शक्तियों को प्रवेश करने से रोकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करता है. वास्तु दोष को दूर करने में मदद करता है. नीम का पेड़ हमेशा घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है. इसे घर के मुख्य द्वार के पास लगाना और भी अच्छा है
अशोक का पेड़ खुशहाली और शांति का प्रतीक माना जाता है. इस पेड़ को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. घर में कलह और तनाव को कम करता है. नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है. समृद्धि और सौभाग्य बढ़ाता है. इसे घर के उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.
पीपल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है लेकिन इसे घर के अंदर नहीं, बल्कि आंगन या बाहर गार्डन में लगाना चाहिए. घर के बाहर पीपल का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिकता को बढ़ाता है. परिवार में धन और शांति लाता है. साथ ही वास्तु दोष को कम करता है. पीपल को घर के बाहर या आंगन में लगाएं लेकिन मुख्य द्वार के ठीक सामने न लगाएं.
पौधों को हमेशा सुबह पानी दें. पौधों को पूर्व और उत्तर दिशा में रखें. साथ ही सूखी पत्तियों और मरे हुए पौधों को तुरंत हटा दें. पौधों और गमलों की नियमित सफाई करना बेहद जरूरी है. रात में पौधों को पानी नहीं देना चाहिए. बड़े पेड़ों को घर से कम से कम 15 फीट दूर लगाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही पौधे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा, धन, सुख और शांति आती है. तुलसी, मनी प्लांट, लकी बैम्बू, नीम और अशोक जैसे पौधे घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं और समृद्धि बढ़ाते हैं. हालांकि, कांटेदार और सूखे पौधे घर में न रखें वरना ये वास्तु दोष पैदा कर सकते हैं. सही दिशा और नियमों का पालन करके पौधे लगाने से आपका घर हरे-भरे वातावरण के साथ खुशहाली का केंद्र बन जाएगा.