Vietnamese Bride Receives 100 Civet Cats
Vietnamese Bride Receives 100 Civet Cats वियतनाम एक 22 वर्षीय दुल्हन को उसके माता-पिता ने दहेज के तौर पर न केवल सोना, नकदी और प्रॉपर्टी दी, बल्कि 100 फीमेल सिवेट कैट्स भी गिफ्ट कीं. ये वही बिल्लियां हैं जिनका इस्तेमाल दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कोपी लुवाक (Kopi Luwak) बनाने में किया जाता है.
साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दुल्हन को शादी में 25 सोने की ईंटें, लगभग 16.6 लाख रुपये नकद, $11,500 की कंपनी के शेयर, सात लग्जरी प्रॉपर्टीज और अन्य कीमती संपत्तियां दी गईं. वहीं, दूल्हे की तरफ से भी दुल्हन को 10 सोने की ईंटें, लाखों रुपये नकद और हीरे के गहने दिए गए.
क्यों कीमती होती हैं सिवेट कैट्स?
वियतनाम और चीन जैसे देशों में सिवेट कैट्स बेहद कीमती मानी जाती हैं. एक फीमेल सिवेट की कीमत करीब 58,000 रुपये होती है, जबकि गर्भवती कैट की कीमत लाखों तक हो सकती है. सिवेट कैट्स को पके हुए कॉफी चेरी खाने के लिए ट्रेंड किया जाता है. उनके मल से निकले बीन्स को प्रोसेस कर 'कोपी लुवाक' नाम की खास और महंगी कॉफी बनाई जाती है, जो इंटरनेशनल मार्केट में $100 प्रति कप तक बिकती है.
इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में सिवेट कैट का मांस एक लग्जरी डिश माना जाता है और पारंपरिक चीनी दवाओं में भी इसका उपयोग होता है.
बेटी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं पेरेंट्स
दुल्हन के पिता ने इस अनोखे दहेज के पीछे की मंशा बताते हुए कहा कि उनकी बेटी बिजनेस स्कूल से पढ़ी-लिखी है और वह इन संपत्तियों को संभालने में पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा, “हमारी मंशा सिर्फ यह है कि वह आत्मनिर्भर बने. जानवरों को पालना है या बेचना है, यह फैसला अब उसके हाथ में है. ”
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस अनोखे दहेज को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. कई यूजर्स ने इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पैसे देने से बेहतर है कमाई का जरिया देना’, जो बेटियों को सशक्त बनाता है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह तरीका पारंपरिक दहेज से कहीं बेहतर है, क्योंकि इसमें आत्मनिर्भरता की सोच है. वहीं कुछ यूजर्स ने जानवरों के इस तरह इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है.